Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसानों की जीत, अंहकार की हार: कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर प्रियंका गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा- अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक

  • by: news desk
  • 19 November, 2021
किसानों की जीत, अंहकार की हार: कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर प्रियंका गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा- अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक

लखनऊ: पीएम मोदी ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया|  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों की जीत बताया है। लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा,''मुझे खुशी है कि यह सरकार समझ गई है कि इस देश में किसानों से बढ़ा कोई नहीं है। इस देश में एक सरकार अगर किसानों को कुचलने की कोशिश करती है और किसान खड़ा हो जाता है तो सरकार को अंत में झुकना ही पड़ेगा। यह सरकार समझ गई है|



प्रियंका गांधी ने कहा,'''हमें समझना पड़ेगा कि जो सरकार है, उसके नेताओं ने किसानों को क्या-क्या नहीं बोला, आंदोलनजीवी, गुंडे, आतंकवादी, देशद्रोही तक कहा गया। उस समय प्रधानमंत्री चुप क्यों थे, उन्होंने खुद किसानों को आंदोलनजीवी कहा था|



कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि,'' बीजेपी को लग रहा है कि स्थिति ठीक नहीं हैं, इसलिए कानून वापस लिए। चुनाव हारने के डर से बीजेपी माफी मांगने आई है।



प्रियंका गांधी ने कहा, 'जब किसान मारे गए, उन पर लाठियां चलाई गईं, उन्हें गिरफ्तार किया गया, कौन कर रहा था ये? आपकी सरकार। आज आप कहते हैं कि कानून वापस लिए जाएंगे। हम आप पर कैसे यकीन करें?' उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि यह सरकार समझ गई है कि इस देश में किसानों से बढ़ा कोई नहीं है। इस देश में एक सरकार अगर किसानों को कुचलने की कोशिश करती है और किसान खड़ा हो जाता है तो सरकार को अंत में झुकना ही पड़ेगा। यह सरकार समझ गई है।'


https://www.thevirallines.net/india-news-ipm-modi-must-apologize-for-farmers-s-sufferings-says-mallikarjun-kharge-on-repeal-of-farm-laws



प्रियंका गांधी ने कहा,''600 से अधिक किसानों की शहादत 350 से अधिक दिन का संघर्ष, Narendra modi जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी।  आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला.....उनपर लाठियाँ बरसायीं, उन्हें गिरफ़्तार किया।  अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी - कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है, किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है और कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती। .. आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है।  किसान की सदैव जय होगी।  जय जवान, जय किसान, जय भारत।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन