Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“PM मोदी के लिए खतरे की घंटी है लाल टोपी”: मोदी के 'लाल टोपी' वाले बयान पर जया बच्चन का पलटवार

  • by: news desk
  • 08 December, 2021
“PM मोदी के लिए खतरे की घंटी है लाल टोपी”: मोदी के 'लाल टोपी' वाले बयान पर जया बच्चन का पलटवार

नई दिल्ली: राज्यसभा से 12 सांसद के निलंबन के खिलाफ SP नेता अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।  संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लाल टोपी' वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा, "यूपी के मुख्यमंत्री योगी लाल रंग के बारे में पहले भी बोल चुके हैं, लाल रंग भावनाओं का है और BJP भावनाओं को नहीं समझती।"



समाजवादी पार्टी नेता जया बच्चन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लाल टोपी' वाले बयान पर पलटवार किया है| संसद परिसर में जया बच्चन ने कहा,' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खतरा है कि लोग लाल टोपी पहन कर बड़ी संख्या में आ रहे हैं| मोदी के लिए ये खतरे की घंटी है |कल गोरखपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि  लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी है|



समाजवादी पार्टी नेता जया बच्चन ने कहा,'प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद कि वो हमारी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। उनके लिए खतरा है कि लोग लाल टोपी पहन कर बड़ी संख्या में आ रहे हैं, उनके लिए ये खतरे की घंटी है|



समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कहा कि जब भी मौका मिलता है मैं लाल टोपी पहनती हूं. पूरे बंगाल के चुनाव में मैंने लाल टोपी पहनी थी| मुझे लाल टोपी पर गर्व है, मैं काली टोपी नहीं पहनती| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बोलने से क्या होता है, आपका काम बताएगा| आप पांच साल वहां बैठे रहे, आपने क्या किया? यह पब्लिक बता देगी| वो घबराए हुए हैं, कुछ भी बोल रहे हैं|



जया बच्चन ने कहा कि उनका सम्मान है, वो प्रधानमंत्री हैं| उस कुर्सी का सम्मान है, भले ही व्यक्ति का ना हो| प्रधानमंत्री की आदत है कि वो एक दो जुमले छोड़ देते हैं और फिर उसी पर प्रचार करते हैं| लेकिन सिर्फ बात करने से कुछ नहीं होगा, काम करके दिखाइए|



https://www.thevirallines.net/meerut-news-uttar-pradesh-akhilesh-yadav-hit-back-at-pm-modi-s-comment-lal-topi-lal-ka-inquilab-hoga-22-me-badlav-hoga



प्रधानमंत्री के ''लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट' वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था,'' ,''भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।  



https://www.thevirallines.net/meerut-news-uttar-pradesh-akhilesh-yadav-targets-cm-yogi-at-meerut-parivartan-message-rally



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में कहा था,' लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं। लाल टोपी वालों को घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए सत्ता चाहिए| लाल टोपी वालों को आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है इसलिए याद रखिए लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी है|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन