Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा: PM मोदी के 'लाल टोपी' वाले वार पर अखिलेश का पलटवार,' बोले- भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है....

  • by: news desk
  • 07 December, 2021
लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा: PM मोदी के 'लाल टोपी' वाले वार पर अखिलेश का पलटवार,' बोले- भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है....

मेरठ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लाल टोपी’ वाले टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है| प्रधानमंत्री के ''लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट' वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।  



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गोरखपुर में सपा के पर हमला बोला था, जिसका अखिलेश यादव ने जवाब दिया है| मोदी ने कहा था,' लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं। लाल टोपी वालों को घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए सत्ता चाहिए| लाल टोपी वालों को आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है इसलिए याद रखिए लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी है|



समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और RLD(राष्ट्रीय लोकदल) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मेरठ में संयुक्त रैली की। 



अखिलेश यादव ने कहा कि,''भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी।  


लाल का इंक़लाब होगा

बाइस में बदलाव होगा!



अखिलेश यादव ने कहा कि,'''यहां के किसान भाजपा का सफाया चाहते हैं, नौजवान नौकरी चाहते हैं। किसानों के साथ धोखा हुआ, इनके वादें जुमले निकले। लोगों को उम्मीद थी कि डबल इंजन की सरकार से खुशहाली आएगी लेकिन सरकार फेल होती हुई दिख रही है। इसलिए अब जनता बदलाव करेगी





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन