Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसानों का 'भारत बंद' कल: दिल्ली में आजादपुर समेत सभी मंडियां रहेंगी बंद, मंडी संगठनों का ऐलान, व्यापारियों ने भी दिया समर्थन

  • by: news desk
  • 07 December, 2020
किसानों का 'भारत बंद' कल: दिल्ली में आजादपुर समेत सभी मंडियां रहेंगी बंद, मंडी संगठनों का ऐलान, व्यापारियों ने भी दिया समर्थन

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है| कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसानों को आज 12 दिन हो गए हैं।  किसान हर हाल में तीनों कानूनों को निरस्त करवाने के लिए डटे हुए हैं। इसके समर्थन में किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है| कल यानी मंगलवार को 'भारत बंद' के दौरान दिल्‍ली में फल, सब्जियों सहित कल प्रमुख सेवाओं की सप्‍लाई प्रभावित होने की आशंका है|



 सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत हुई थी, लेकिन वो भी बेनतीजा रही थी|किसान इन कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं| शनिवार की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद केंद्र ने गतिरोध समाप्त करने के लिए नौ दिसंबर को एक और बैठक बुलाई है|



दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि कल पूरे दिन बंद रहेगा। दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम होगा। यह एक शांतिपूर्ण बंद होगा। हम अपने मंच पर किसी भी राजनीतिक नेताओं को अनुमति नहीं देने पर दृढ़ हैं।सिंघु बॉर्डर से किसान नेता निर्भय सिंह ने कहा कि हमारा विरोध केवल पंजाब तक सीमित नहीं है। दुनिया भर के नेता भी हमें समर्थन दे रहे हैं। हमारा शांतिपूर्ण विरोध है


लुधियाना से पंजाब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान चरणजीत सिंह लोहारा ने कहा कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को चक्का जाम करने का फैसला किया है। परिवहन संघ, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन सभी ने बंद को सफल बनाने का फैसला किया है। यह बंद पूरे भारत में होगा।



Farmers' Protest live update:




-अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब में कीर्तन करने वाले हजूरी रागी सिंहों और शिरोमणि रागी सभा से जुड़े कीर्तनियों ने भी कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों को समर्थन देने की घोषणा की है। यह पहली बार है कि रागी सिंहों ने किसी आंदोलन में कूदने की घोषणा की है। शिरोमणि रागी सभा के संरक्षक भाई रविंद्र सिंह और भाई ओंकार सिंह ने अमृतसर में कहा कि उनकी संस्था से जुड़े सभी रागी सिंह किसानों द्वारा किए जा रहे धरना-प्रदर्शन में हाजिरी भरकर आंदोलन में सहयोग देंगे। रागी सिंह अलग-अलग समय में धरने पर हाजिरी भरकर गुरबाणी और कीर्तन करेंगे। इस दौरान जो भी रागी सिंह गुरुघरों की ड्यूटी निभा रहे हैं, उनका समर्थन भी किसानों के साथ होगा।



-लुधियाना के भारत नगर चौक पर जगरांव शहर से आए परिवार ने किसानों के समर्थन में धरना दिया। धरने में शामिल छह वर्ष की सीरत और तीन वर्ष की रावी हाथों में खाली प्लेट लेकर यही संदेश दे रही थी कि अगर किसान नहीं रहे तो आम लोग पेट कैसे भरेंगे। जगरांव के कच्चा मलक रोड निवासी सुखविंदर सिंह ने बताया कि वह फ्लोर मिल चलाते हैं। उनके पास खेती के लिए जमीन नहीं है, लेकिन वह एक बात जानते हैं कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बना दिए हैं। एक कारोबारी होने के नाते उनका फर्ज है कि वह किसानों का साथ दें। सुखविंदर ने बताया कि उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर, सीरत, रावी भी किसानों के पक्ष में हैं। बुधवार को केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक होगी। बुधवार की बैठक में कोई हल नहीं निकला तो वह वीरवार को दोबारा अपने परिवार के साथ यहां पर धरना देंगे।




----

कांग्रेस का जहाज डूब रहा है इसलिए किसानों को भ्रमित करके वो अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रही है। 2011 में कांग्रेस ने किसानों के लिए APMC एक्ट लाने की बात बोली थी। यही हमने किया तो कांग्रेस विरोध कर रही है: शरद पवार के पत्र पर म. प्र. CM शिवराज सिंह चौहान



----

आजादपुर मंडी समेत दिल्ली की दूसरी मंडियों के व्यापारियों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए मंडी में व्यापार न करने का निर्णय लिया है। मंडी के सभी संगठनों ने निर्णय लिया है कि किसानों के समर्थन के लिए मंडी में अपना व्यापार बंद रखेंगे: आदिल अहमद ख़ान मंडी अध्यक्ष आजादपुर



----

उन्होंने तब राज्यों को पत्र लिखकर चेतावनी भी दी थी कि जो इन्हें लागू नहीं करेगा उनकी आर्थिक सहायता बंद कर दी जाएगी। अब अचानक सारी पार्टियां इन कानूनों से सहमत नहीं है। ये विपक्षी दल का घटिया काम और दोगलापन है इसकी निंदा की जानी चाहिए|इस देश का इतिहास रहा है कि जब भी भाजपा कोई अच्छा काम करने के लिए आगे बढ़ी है, तब इन दलों ने इसी तरह का व्यवहार दिखाया है, चाहे वो CAA हो या 370। इन सब दलों को यही लगता है कि कोई प्रभावी नेतृत्व अगर इस देश में आया तो इन सबकी दूकानें बंद होंगी इसलिए ये इकट्ठा हो जाते है: शरद पवार के 2010 में लिखे पत्र पर हरियाणा CM



----

सपा ने शांतिपूर्ण रैली निकालने का फैसला लिया था जिसे सरकार ने जानबूझकर रोका। जगह-जगह से लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पूरे प्रदेश में समाजवादी कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए हैं। हमारी पार्टी किसानों के भारत बंद का समर्थन करती है: सपा प्रमुख अखिलेश यादव



----

पहले भी अवार्ड वापिस हुए थे। ये जितने भी अवार्डी हैं उन्हें अवार्ड कैसे मिले हैं? भारत माता को गाली दो, देश के टुकड़े करो। ये तथाकथित बुद्धिजीवी, तथाकथित अवार्डी ये देशभक्त नहीं हैं!: किसान आंदोलन के समर्थन में अवार्ड वापसी पर म.प्र. कृषि मंत्री कमल पटेल



----

जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वो भाजपा विरोधी हैं और उन्हें किसानों से कोई लेना-देना नहीं है। अगर किसानों के हित में वो होते तो वे इसका कभी विरोध नहीं करते, इसका समर्थन करते: म.प्र. के कृषि मंत्री कमल पटेल



----

न ही हम और न ही किसान मंडियां बंद होने देंगे। किसान कहीं नहीं जा रहे हैं। किसान भाजपा के साथ हैं वो कृषि कानूनों के साथ हैं: कांग्रेस द्वारा कल मंडियां बंद करवाने पर म.प्र. के कृषि मंत्री कमल पटेल



----

पवार साहब ने APMC में सुधार को लेकर लोगों से सुझाव मांगे थे। उसमें राज्यों को अधिकार था की ज्यों का त्यों मानें या बदलाव करें। जबकि मोदी सरकार ने APMC कानून को राज्यों और लोगों पर लादने का काम किया है: 2010 में शरद पवार द्वारा राज्य सरकारों को लिखे गए पत्र पर NCP नेता नवाब मलिक



----

भारत बंद हमारा शांतिपूर्ण आह्वान है, सबसे अपील है कि इसे ज़ोर-ज़बरदस्ती से न करें। राजनीतिक दलों ने जो हमारा समर्थन किया है उसके लिए उनका धन्यवाद, उनसे अपील है कि जब किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आएं तो अपना झंडा घर छोड़कर आएं: सिंघु बॉर्डर से किसान नेता डॉ. दर्शन पाल



----

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को चक्का जाम करने का फैसला किया है। परिवहन संघ, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन सभी ने बंद को सफल बनाने का फैसला किया है। यह बंद पूरे भारत में होगा: लुधियाना से चरणजीत सिंह लोहारा प्रधान पंजाब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन



----

मुंबई पुलिस की तरफ से रेगुलर पेट्रोलिंग की जाएगी और पूरी सतर्कता रहेगी। अगर किसी ने जबरदस्ती की तो हम कार्रवाई करेंगे। कोविड के कारण धारा 144 पहले से ही लागू है: भारत बंद की तैयारियों पर मुंबई पुलिस PRO DCP एस. चैतन्य



----

गुजरात में किसानों और APMC की तरफ से भारत बंद को सपोर्ट नहीं है। गुजरात में ऐसी कोई स्थिति नहीं है। कल ये बंद सफल नहीं रहेगा। सरकार ने भी पूरी व्यवस्था की है कि बंद के नाम पर कोई हिंसक घटना न घटे: गुजरात CM विजय रूपाणी



----

नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा बनाए गए किसान कानूनों का जो विरोध चल रहा है वो अब किसान आंदोलन नहीं रहा, राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है क्योंकि कल होने वाले भारत बंद के कार्यक्रम में जितनी भी बड़ी पार्टियां हैं वो कूद पड़ी हैं|मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आप अपना 2019 का मैनिफेस्टो खोलकर देख लीजिए जिसमें आपने बताया था कि अगर आपकी पार्टी सत्ता में आएगी तो वो APMC एक्ट को समाप्त करेगी। आज जब हमारी सरकार ये कर रही है तो राहुल गांधी किसानों को भड़काने के लिए क्यों सबसे आगे हैं: गुजरात CM विजय रूपाणी



----

हमने किसान के घर में जन्म लिया है। हमारी पार्टी के 10 के 10 विधायक किसान के घर में जन्में हैं। कैसे हो सकता है हम किसान की बात की चिंता न करें। किसानों की बात सुनी जानी चाहिए, जिस भी बदलाव की जरुरत है,वह सरकार करेगी। मोदी जी की सरकार किसान की सरकार है: दिग्विजय चौटाला JJP नेता



----

देश के कुछ राजनीतिक दलों के द्वारा वातावरण खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। खासतौर पर APMC एक्ट पर राजनीतिक दलों का वर्तमान रवैया उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है: यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 




----

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,''समाजवादी पार्टी किसानों के हर आंदोलन का समर्थन करती है। मुख्यमंत्री जी ये बताएं धान कितने में खरीदा गया है किसानों से, मक्के की क्या कीमत दी गई थी और गन्ने की फसल का अभी तक बकाया है किसानों का, ये कब बताएगी सरकार|



----

नोएडा: कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एक व्यक्ति ने भैंस के आगे बीन बजाई। 



----

महाराष्ट्रः भारत बंद के दौरान चलेंगी बेस्ट की बसें: बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट(बेस्ट) ने बयान जारी किया है कि कल यानी 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद के दौरान उनकी बसें चलती रहेंगी। वह भारत बंद में हिस्सा नहीं ले रही है। कल बसें सुरक्षात्मक तौर पर लोहे की रॉड व अन्य उपकरणों से लैस रहेंगी।



----

सीएआईटी नहीं लेगी भारत बंद में हिस्सा: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(सीएआईटी) के सेक्रेटरी जनरल प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि भारत के व्यापारी और ट्रांसपोर्टर कल होने वाले भारत बंद में हिस्सा नहीं लेंगे। हमें सरकार और किसानों के बीच चली रही वार्ता पर पूरा विश्वास है कि कोई न कोई सकारात्मक नतीजा जरूर निकलेगा।




----

ये (अरविंद केजरीवाल) किसानों की बात करते हैं। अपना क्षेत्र संभाल नहीं सकते, सिंघु बॉर्डर पर बैठने चले हैं: भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी




----

दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में राष्ट्रपति भवन की ओर जा रहे खिलाड़ियों को सुरक्षाबलों ने रोका। पूर्व रेसलर करतार सिंह ने बताया, "आज हम राष्ट्रपति जी को अपने सारे अवार्ड वापस करने जा रहे हैं और उनसे अनुरोध करेंगे कि कृषि कानून को वापस लें।"



----

अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 23 नवंबर 2020 को नए कानून(कृषि कानून) को नोटिफाई करके दिल्ली में लागू कर दिया है। इधर आप विरोध कर रहे हैं और उधर आप गजट निकाल रहे हैं: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद




----

किसान आंदोलन के नेताओं ने साफ-साफ कहा है कि राजनीतिक लोग हमारे मंच पर नहीं आएं। हम उनकी इन भावनाओं का सम्मान करते हैं। लेकिन ये सभी कूद रहे हैं, क्योंकि इन्हें भाजपा और नरेन्द्र मोदी का विरोध करने का एक और मौका मिल रहा है: रविशंकर प्रसाद




----

दिल्ली: पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने आज कृषि कानूनों पर विचार करने के लिए संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा, "संसद का विशेष सत्र बुलाने और सरकार को काले कानून वापस लेने को कहने के लिए हम यहां आए हैं।"



----

लखनऊ: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में कन्नौज में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पुलिस ने रोका, जिसके बाद वो धरने पर बैठ गए। 



----

कांग्रेस, समाजवादी पार्टी या भाजपा के विरोध की राजनीति करने वाले जो भी दल हैं, ये जन्मजात किसान विरोधी लोग हैं। ये किसानों के हितैषी नहीं हैं, उनके दुश्मन हैं: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य




----

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आंदोलनकारी किसानों के साथ खड़ी है लेकिन हम पश्चिम बंगाल में भारत बंद का समर्थन नहीं करेंगे। यह(बंद) हमारी नीति के खिलाफ है: टीएमसी सांसद सौगत राय




----

सपा के दो एमएलसी गिरफ्तार: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप और आशु मलिक जब विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी दफ्तर जाने का प्रयास कर रहे थे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। राजपाल कश्यप ने इस पूछा कि पुलिस हमें क्यों रोक रही है? यह अघोषित इमरजेंसी है। आखिर अखिलेश जी को क्यों रोका जा रहा है?


----

नोएडा: दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे पर भारी ट्रैफिक ज़ाम दिखा।  गौतम बुद्ध द्वार के पास किसान आंदोलन के कारण नोएडा-लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर पर आवाजाही बंद कर दी गई है। दिल्ली जाने के लिए नोएडा-लिंक रोड की बजाय DND का उपयोग करें: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस




----

हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं। किसानों का मुद्दा और संघर्ष बिल्कुल जायज़ है। शुरू-शुरू में जब किसान बॉर्डर पर आए थे तो केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस ने हमसे दिल्ली के 9 स्टेडियम को जेल बनाने की इजाजत मांगी थी|उस समय मेरे ऊपर बहुत दबाव डाला गया। उनकी पूरी योजना थी कि किसानों को दिल्ली आने देंगे और फिर उन्हें पकड़कर स्टेडियम में डाल देंगे और वो वहां पड़े रहेंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल




----

कल बंद में सभी हमारा समर्थन कर रहे हैं। सभी अपने आप बाज़ार बंद करने के लिए कह रहे हैं सभी लोग इस बंद के लिए तैयार हैं वे जानते हैं कि किसान सही है इसलिए वो हमारा समर्थन कर रहे हैं। बंद के दौरान जरूरी सेवाएं पर छूट होगी: फरीदकोट के ज़िला प्रधान बिंदर सिंह गोले वाला 



----

9 तारीख को हमारे पक्ष में फैसला आए चाहें नहीं, अगर आता है तो बहुत अच्छा है और अगर नहीं आता है तो हम ये सोच के नहीं आए थे कि हम घर वापस चले जाएंगे। हम यहीं संघर्ष करते रहेंगे। जब तक हम जीत नहीं जाते तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे:फरीदकोट के ज़िला प्रधान बिंदर सिंह गोले वाला



----

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों ने सिंघु बॉर्डर के पास गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में किसानों से मुलाकात की और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।



----

पार्टी की तरफ से भारत बंद को पूरा समर्थन है। मंडी वालों ने भी फैसला किया है कि दिल्ली की सारी मंडियां भी बंद रहेंगी। इस बंद को दबाव की तरह न देखा जाए, हमारे किसानों के प्रति सम्मान के भाव की तरह की तरह से सब लोगों को दुकानें बंद करनी चाहिए: सौरभ भारद्वाज, AAP




----

कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर( यूपी-दिल्ली बॉर्डर) पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसानों को आज यहां 10 दिन हो गए हैं। 



----

सभी जगह के लोग किसान आंदोलन में कूद पड़े हैं, ये लड़ाई इंसानियत की है। ये जनआंदोलन है, ये लड़ाई लोग जीतेंगे: लखविंदर सिंह, किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब के ज़िला प्रधान




----

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है। 



कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 12वें दिन भी जारी है



----


कृषि से सम्बंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को ’भारत बंद’ का जो एलान किया है, BSP उसका समर्थन करती है| बसपा प्रमुख मायावती ने कहा,''कृषि से सम्बंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को ’’भारत बंद’’ का जो एलान किया है, बी.एस.पी उसका समर्थन करती है। साथ ही, केन्द्र से किसानों की माँगों को मानने की भी पुनः अपील।




----

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर(दिल्ली-हरियाणा) पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है। केंद्र सरकार 9 दिसंबर को किसानों के साथ छठे दौर की वार्ता करेगी। 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन