Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

महाराष्ट्र CM ठाकरे के बहनोई पर ED की कार्रवाई, ठाणे में 11 फ्लैट समेत 6.45 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

  • by: news desk
  • 22 March, 2022
महाराष्ट्र CM ठाकरे के बहनोई पर ED की कार्रवाई, ठाणे में 11 फ्लैट समेत 6.45 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (EDe) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार की फर्म पर छापामारी की है। ED ने पुष्पक समूह की कंपनियों द्वारा विमुद्रीकरण धोखाधड़ी मामले में ठाणे में 6.45 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की। इसमें महाराष्ट्र CM के बहनोई श्रीधर माधव पाटनकर के स्वामित्व वाले श्री साईबाबा गृहिणीर्मति प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित नीलांबरी परियोजना के 11 फ्लैट है।



यह प्रोजेक्ट श्री साईबाबा गृहानिरमिति प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं और इनका स्वामित्व और नियंत्रण श्रीधर माधव पाटनकर (Shridhar Madhav Patankar) के पास है। ईडी के मुताबिक, एजेंसी ने पुष्पक बुलियन और समूह की कंपनियों के खिलाफ साल 2017 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था और पुष्पक बुलियन की अचल और चल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया था। आपको बता दें कि हाल ही में आयकर विभाग ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और शिवसेना नेता अनिल परब के खिलाफ छापेमारी की थी। 


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-election-officers-audio-viral-on-evm-in-up-evm-changed-at-every-booth


ED द्वारा महाराष्ट्र CM के बहनोई की संपत्ति कुर्क होने पर महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  नाना पटोले ने कहा कि,''यह केंद्र में बैठी हुई सरकार कर रही है। इसका महाविकास अगाड़ी की सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दबाव तंत्र की राजनीति तो उस समय रावण की भी नहीं चली, तो इस जमाने में कहां चलेगी|


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-akhilesh-appeals-to-the-supreme-court-and-president-kovind-to-give-security-to-the-election-officer-on-evm-replacement-audio-viral


महाराष्ट्र के CM के रिश्तेदार श्रीधर माधव पाटनकर की फर्म पर ED के छापे पर NCP नेता शरद पवार ने कहा कि,''राजनीतिक हितों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। कुछ साल पहले तक ज्यादातर लोग ED के बारे में जानते नहीं थे, लेकिन आज इसका इतना दुरुपयोग हो रहा है कि गांव के लोग भी जानते हैं|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन