Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसान आंदोलन के बीच कृषि कानूनों के पक्ष में बीजेपी ने कसी कमर, देशभर में चलाएगी बड़ा अभियान

  • by: news desk
  • 11 December, 2020
किसान आंदोलन के बीच कृषि कानूनों के पक्ष में बीजेपी ने कसी कमर, देशभर में चलाएगी बड़ा अभियान

नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों का आंदोलन आज 16वें दिन भी जारी है। इस बीच,सरकार के तीन नए कृषि कानूनों पर चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी बड़ी योजना तैयार कर रही है| कृषि कानूनों के पक्ष में बीजेपी देशभर बड़ा अभियान चलाने जा रही है|पार्टी कृषि कानूनों को ज्यादा स्पष्ट करने के लिए पूरे देश में बड़ा अभियान चलाएगी|



भारतीय जनता पार्टी आज से देशभर के सभी जिलों में प्रेसवार्ता और चौपाल का आयोजन कर लोगों को कृषि बिल के बारे में बताएगी। आने वाले दिनों में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 700 चौपालों का आयोजन भाजपा की ओर से किया जाएगा। इस अभियान में कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ मंत्री भी जुटेंगे|




मोदी सरकार से अब तक की हुई बातचीत और मिले प्रस्तावों को संयुक्त किसान मोर्चा ने खारिज कर दिया है। फिलहाल बात बनती नहीं दिख रही है। सरकार और किसान मोर्चा ने एक-दूसरे के पाले में गेंद डाल दी है। कृषि मंत्री तोमर ने एक बार फिर अपील की है कि किसान आंदोलन छोड़कर बातचीत करें। आंदोलन से जनता को भी परेशानी होती है इसलिए उन्हें जनता के हित में आंदोलन छोड़ना चाहिए और बातचीत से हल निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों ने अब तक आंदोलन को शांतिपूर्ण बनाकर रखा है लेकिन अब उन्हें आंदोलन खत्म कर बातचीत से हल निकालने का प्रयास करना चाहिए।



उधर,''यूपी गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संबोधित किया। उन्होंने किसानों से कहा कि यह आंदोलन लंबा चलने वाला है तो आप लोग तैयार रहें। उन्होंने चेतावनी दी कि कृषि और ऋषि को छेड़े गए तो देश में हलचल होगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार तैयार हो जाती है तो समझौते के चार घंटे के बाद बॉर्डर खाली करेंगे। किसान 12 तारीख को सभी टोल फ्री करेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि यहां बैठकर भजन पाठ करें, लड़ाई लंबी है। किसानों को आगाह किया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। टिकैत ने बोला कि दिल्ली चारों तरफ मेला लगेगा। इसके बाद किसानों ने 'लड़ेंगे जीतेंगे' के नारे लगाए।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन