Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

2 करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाले नरेंद्र मोदी अब रोजगार की बात नहीं करते: राहुल गांधी

  • by: news desk
  • 14 February, 2022
2 करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाले नरेंद्र मोदी अब रोजगार की बात नहीं करते: राहुल गांधी

होशियारपुर: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आज पंजाब में प्रचार के लिए पहुंचे। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने होशियारपुर में रैली को संबोधित किया। उन्होंने यहां भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने हर भाषण में कहा कि वह बैंक खातों में 15 लाख रुपए जमा करेंगे। 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। क्या किसी को मिला? वह भ्रष्टाचार या रोजगार पर क्यों नहीं बोलते? उन्होंने नोटबंदी की, जीएसटी लगाया। किसे हुआ फायदा?  मोदी अब काले धन की बात क्यों नहीं करते? पीएम ने गरीब का पैसा अरबपतियों की जेब में डाल दिया है।



पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ,''नरेंद्र मोदी कहते थे कि 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, किसी को रोजगार मिल गया? आज नरेंद्र मोदी अपने भाषण में रोजगार की बात क्यों नहीं करते? राहुल गांधी ने कहा कि ,''मैं पहला व्यक्ति हूं जिसने पंजाब को ड्रग्स के बारे में बताया था, कोरोना आया और मैंने संसद में बोला कि हिन्दुस्तान को भारी चोट लगने जा रही है। नरेंद्र मोदी और BJP ने जैसे मेरा पहले मजाक उड़ाया था जब मैंने ड्रग्स की बात थी वैसे ही मजाक उड़ाया|




कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, '''हमारे सामने पंजाब का चुनाव है और यह कोई मामूली चुनाव नहीं हैं। इसमें आपको अपनी एक नई सरकार चुननी है| श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी गरीब घर के बेटे हैं, गरीबी को गहराई से समझते हैं। वह सरकार चलाएंगे तो अरबपतियों की सरकार नहीं चलाएंगे, पंजाब के गरीब लोगों की, किसानों की, मजदूरों की, छोटे व्यापारियों की और स्मॉल और मीडियम बिजनेस चलाने वालों की सरकार चलाएंगे|



राहुल गांधी ने कहा कि,''आज हर प्रदेश में बेरोजगारी फैल रही है। इसका कारण है, नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने जो स्मॉल और मीडियम बिजनेस वाले, छोटे व्यापारी या किसान हैं, उन पर आक्रमण किया है। ये आक्रमण तब शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी शुरू की| 



https://www.thevirallines.net/kotakpura-news-punjab-priyanka-gandhi-took-a-jibe-at-amarinder-singh-in-kotakpura


राहुल गांधी ने कहा कि,''हम जानते हैं पंजाब में ड्रग्स की प्रॉब्लम है, हमने एक्शन लिया है। इनके जो मित्र हैं, उस पर हमने एक्शन लिया है और लेते जाएंगे और ड्रग्स को पंजाब से हम मिटा देंगे|


https://www.thevirallines.net/ludhiana-news-punjab-rahul-gandhi-narrated-40-years-old-anecdote-of-first-meeting-with-navjot-sidhu 


राहुल गांधी ने कहा कि,होशियारपुर एग्रीकल्चर का सेंटर है। 'Farm Tools' का सेंटर है और कांग्रेस पार्टी की सरकार यहां पर फूड पार्क और मशीन टूल्स का क्लस्टर बनाने का काम करेगी। फूड पार्क से होशियारपुर के हज़ारों युवाओं को रोजगार मिलेगा| हमारी सरकार दो-तीन अरबपतियों की सरकार नहीं है। अगर हमारी सरकार दो तीन अरबपतियों की सरकार होती तो पंजाब में कांग्रेस पार्टी किसान बिल के खिलाफ नहीं खड़ी होती। हमारी सरकार किसानों की सरकार है, इसलिए हम किसानों के साथ खड़े हुए |



https://www.thevirallines.net/kotakpura-news-punjab-priyanka-gandhi-addressed-navi-soch-nava-punjab-rally-in-kotkapura-punjab-polls-2022 


राहुल गांधी ने कहा कि,मैं पंजाब के किसानों को बधाई देता हूं कि आपने एक ऐतिहासिक काम किया है, क्योंकि अगर आप यह नहीं करते, अगर आप इन 3 कानूनों को रद्द नहीं करवाते, तो सिर्फ पंजाब के किसान नहीं, पूरे हिंदुस्तान के किसानों को नुकसान पहुंचता|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन