Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हापुड़ में 'फेक' बिग बैश टी20 पंजाब लीग: रूस में बैठकर फर्जी टी-20 लीग चला रहा सरगना, मैच की होती है लाइव स्क्रीनिंग, क्रीक हिरोज ऐप के जरिए होता है सट्टा बिजनेस

  • by: news desk
  • 12 July, 2022
हापुड़ में 'फेक' बिग बैश टी20 पंजाब लीग: रूस में बैठकर फर्जी टी-20 लीग चला रहा सरगना, मैच की होती है लाइव स्क्रीनिंग, क्रीक हिरोज ऐप के जरिए होता है सट्टा बिजनेस

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ पुलिस ने बिग बैश टी20 पंजाब लीग के लिए ऐप द्वारा ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। गिरोह हापुड़ -मेरठ बाईपास के पास क्रिकेट ग्राउण्ड में फर्जी बिग बैश टी20 पंजाब लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा था और मुकाबलों का सीधा प्रसारण करके रूस के सट्टेबाजों से सट्टा लगवा रहा था| पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है|


थाना हापुड देहात व जनपदीय सर्विलांस सैल की संयुक्त पुलिस टीम ने क्रीक-हिरोज ऑनलाईन ऐप के माध्यम से फर्जी टी-20 लीग मैच पर सट्टा लगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 सदस्यों को मेरठ बाईपास के पास क्रिकेट ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 15,150/- रुपये नकदी, श्रीलंकाई करेसी, 06 मोबाइल फोन, 01 कसीनो सिल्वर कार्ड, 02 डेबिट कार्ड व भारी मात्रा में सट्टा लगाने से सम्बन्धित उपकरण बरामद हुए हैं।



गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया गया है कि हमारे गिरोह के मास्टरमाइंड अशोक चौधरी व आसिफ मौहम्मद है, जो वर्तमान में रूस में रहते है और वहां से ही फर्जी टी-20 लीग को चलाते है तथा उनके द्वारा ही जनपद हापुड़ में बिग बैस टी-20 पंजाब लीग के नाम से फर्जी लीग चलायी जाता था और अभियुक्त रिषभ द्वारा लोकल खिलाड़ियों की टीम को मैच खिलाने के लिए लाया जाता था। 



मास्टरमाइंड अशोक चौधरी द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों VIEW Box दिया गया था, जिसमें कम्प्यूटर, सीपीयू, एचडी कैमरे व वाई-फाई राउटर होता था, जिनके माध्यम से गिरफ्तार अभियुक्तगण OBS SOFTWARE का प्रयोग करके अपने यू-टयूब चैनल बिग बैस टी- 20 पंजाब लीग पर मैच की लाइव स्क्रीनिंग करते थे। मास्टर माईन्ड अशोक चौधरी द्वारा मैच खिलाने के 30,000/- से 40,000/रूपये अभियुक्त शिताब उर्फ शब्बू को दिये जाते थे व अभियुक्त रिषभ को मैच खेलने व ग्राउण्ड का किराया के 40,000/- रूपये दिया जाता था।



गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा तैयार की गई खिलाडियों की टीमों का मैच कराया जाता था, उक्त मैच का लाइव स्कोर को दिखाने के लिए क्रिक हिरोज बैटिंग ऐप का इस्तेमाल किया जाता था जिसमें लोकल खिलाडियों के नाम रणजी/राज्य स्तर के खिलाडियों के रूप में दिखाये जाते थे और इसी ऐप के माध्यम से सट्टे का कारोबार किया जाता था। सट्टे के रूपयों का लेन-देन बैंक अकाउंट, वॉलेट व हवाला के माध्यम से करते थे। अभियुक्तों द्वारा इस ऐप का प्रचार-प्रसार व लिंक टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से करते थे।



इस सम्बन्ध में SP दीपक भूकर ने बताया, "हापुड़ पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। ये लोग फेक टी20 लीग्स आयोजित करवा रहे थे। इनसे लगभग 15,000 रुपए, एक ब्लू बॉक्स और मोबाइल्स भी बरामद किए गए है। पूछताछ में पता चला है कि एक अभियुक्त को एक मैच के 30,000 से 40,000 रुपए मिलते थे। इस मामले में अन्य जो भी लोग शामिल हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी|



SP दीपक भूकर ने बताया,;2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा फेक टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा था जिसके फ्लेक्स भी लगाए गए थे। एक सोफ्टवेयर के माध्यम से उस मेच की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे। इनके पस सभी ज़रूरी सामान है जिससे ये लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर करवाते हैं| इसमें जो प्लेयर होते हैं वो स्थानीय लड़के होते हैं। इसे ऐसे दर्शाया जाता है कि ये टी-20 मैच चल रहा है और इसके माध्यम से एप्लीकेशन पर सट्टा लगाया जाता है|



गिरफ्तार अभियक्तों का नाम व पता

1.शिताब उर्फ शब्बू पुत्र जाहिद निवासी ग्राम खजूरी थाना परीक्षित गढ जनपद मेरठ। 

2. रिषभ पुत्र धनेश निवासी सिटी सेन्टर तुलसी विहार म0न0 296 थाना जीवाजी यूनीवर्सिटी जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश।



बरामदगी का विवरण

 15150/- रुपये नकदी , श्रीलंकाई करेसी के 7800 रुपये , 01 सीपीयू , 1 यूपीएस , 2 एक्सटेन्सन बोर्ड , 1 एलईडी मोनीटर, 2 स्टेण्ड , 2 कैमरे, एक कीवोर्ड , 2 माउस , 1 मोडेम वाई फाई, 3 एसी/डीसी एडप्टर ,  एचडीएमआई/केडब्ल्यूएम एक्सटेन्डर , 2 अदद सीपीयू , मोनीटर केविल , 6 मोबाइल फोन ,.....वोटर कार्ड,  आधार कार्ड, DL, मेट्रो कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण कार्ड, ATM




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन