Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा में पुलिस कस्टडी में संविदा इलेक्ट्रीशियन की मौत के बाद बवाल: ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की, सड़क पर शव रख प्रदर्शन; प्रभारी निरीक्षक व एसओजी प्रभारी सस्पेंड

  • by: news desk
  • 15 September, 2022
गोंडा में पुलिस कस्टडी में संविदा इलेक्ट्रीशियन की मौत के बाद बवाल: ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की, सड़क पर शव रख प्रदर्शन;  प्रभारी निरीक्षक व एसओजी प्रभारी सस्पेंड

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस हिरासत में बिजली कर्मचारी की मौत के बाद वबाल हो गया।  थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर माझा गांव में हुई एक हत्या के मामले में बिजली कर्मचारी देव नरायन यादव को पुलिस पूछताछ के लिए लाई थी, बुधवार शाम को देव नरायन यादव की हिरासत में मौत हो गई| पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की।   



ग्रामीणों ने नवाबगंज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस की गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही एंबुलेंस को भी पलट दिया। सूचना मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। वे युवक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने में जुटे हुए हैं।



पुलिस हिरासत में बिजली कर्मचारी की मौत मामले में लापरवाही बरतने पर नवाबगंज थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, SOG प्रभारी अमित यादव को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही थानाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।



पुलिस  ने कहा,''14 सितंबर, 2022 को थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अभिरक्षा में हुई मृत्यु के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज व एसओजी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है तथा मृतक के पिता की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मजिस्ट्रेट के पंचायतनामा में शव पर कोई चोट नहीं मिली है। डॉक्टरों का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।



यह भी पढ़ें: गोंडा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा 


मौके पर पहुंचे गोंडा के एसपी आकाश तोमर ने बताया, "एक व्यक्ति की नवाबगंज थाने पर मृत्यु हुई थी, मामला दर्ज़ करके पोस्टमार्टम कराया गया, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनकी जल्द गिरफ़्तारी होगी।"


गोंडा में मर्डर: क्लीनिक पर सोते समय झोलाछाप डॉक्टर की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या 



बता दें कि, नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर माझा गांव में 7/8 सितंबर की रात डॉक्टर राजेश कुमार चौहान  (32)की सोते समय धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी।  राजेश अपने ससुराल में रहकर किराए के मकान में क्लीनिक चलाता था। मृतक के ससुर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया गया था। 


यह भी पढ़ें:गोंडा में जिला महिला अस्पताल में प्रसूता महिला की मौत: गलत इंजेक्शन देने से गई जान, परिजनों का आरोप 


राजेश कुमार चौहान हत्या मामले में पुलिस युवक को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद पुलिसवाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर उसके घर वाले पहुंच गए। उन्होंने बुधवार देर रात में अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया था। सूचना मिलते ही एसएसपी आकाश तोमर मौके पर पहुंचे।


यह भी पढ़ें: अमित शाह सुपुत्र जय को नियम के तहत रिटायर होना था, पर उनका रोज़गार बनाए रखने के लिए अब BCCI का संविधान बदला जाएगा: कांग्रेस ने कसा तंज 


मृतक के घरवालों का आरोप है कि पुलिस ने उसे पीटकर मार डाला है|  मृतक लाइनमैन के बड़े पिता राम बहादुर ने नवाबगंज पुलिस व एसओजी टीम पर देवनारायण की हत्या का आरोप लगाया है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसे बेरहमी से मारा पीटा। इस पिटाई के चलते ही देवनारायण की मौत हो गई। वारदात को छिपाने के लिए पुलिसकर्मियों ने उन सब को उसके बेहोश होने की गलत सूचना दी।



यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने चीन को सौंप दी एक हजार वर्ग किलोमीटर की जमीन: कांग्रेस का हमला 



आरोप है कि एसओजी व प्रभारी निरीक्षक ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। पिता ने बताया कि,''प्रभारी निरीक्षक ने उसे सूचना दी कि उसका बेटा बेहोश हो गया था। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। वह जिला अस्पताल पहुंचा तो उसका बेटा यहां भर्ती नहीं मिला,  जब उसने प्रभारी निरीक्षक को फोन कर पूछा तो बताया कि पहुंच रहा है। मगर झूठ बोलते रहे। बाद में एंबुलेंस से बेटे को यहां लाया गया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को मर्च्युरी में ले जाने को लेकर पुलिस से परिजनों की नोकझोंक होती रही। बाद में भारी संख्या में पुलिस बुलाई गई तब जाकर शव मर्च्युरी में रखाया गया।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन