गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर माझा गांव में बुधवार/गुरुवार की रात झोलाछाप डॉक्टर की सोते समय धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। डॉक्टर का शव उसके बिस्तर से 15 मीटर दूर पड़ा मिला। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
बस्ती जनपद के परसरामपुर थाना क्षेत्र निवासी डॉक्टर राजेश कुमार चौहान (32) करीब 9 महीने पहले अपने ससुराल जैतपुर माझा गांव (जैतपुर गांव के मजरे चौहान पुरवा ) में आया था| यहां गांव के बाहर किराए के मकान में मेडिकल स्टोर व क्लीनिक चलाता था।
बुधवार देर रात राजेश चौहान अपने क्लीनिक पर दुकान के बाहर सो रहा था। देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आ पाया है। वारदात की सूचना पर थाना नवाबगंज पुलिस और सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी ने बताया,''थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक झोलाछाप डॉक्टर की हत्या के संबंध में थाना नवाबगंज पर अभियोग पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
तरबगंज क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठौर ने बताया," जैतपुर माझा गांव में राजेश कुमार चौहान बुधवार/गुरुवार की रात हत्या कर दी गई। यह राजेश कुमार 8-9 पहले अपने ससुराल आया था| ससुराल में रहकर एक छोटा से क्लीनिक चलाता था। रात में राजेश कुमार क्लीनिक सो रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी| मृतक के ससुर की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया है| जल्द ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा|