Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

एएसपी करेंगे हत्या की सुपारी देने वाले दरोगा की जांच, खंगाला जाएगा सीडीआर

  • by: news desk
  • 07 November, 2021
एएसपी करेंगे हत्या की सुपारी देने वाले दरोगा की जांच, खंगाला जाएगा सीडीआर

अपर पुलिस अधीक्षक करेंगे हत्या की सुपारी देने वाले दरोगा की जांच

● दरोगा के मोबाइल का खंगाला जाएगा सीडीआर


गोंडा:  भाई के हत्यारों की कांट्रैक्ट किलर को सुपारी देने वाले आरोपी दरोगा अखिलेश यादव के मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है। आरोपी दरोगा को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।



मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ने शुरू की है। इस मामले में दरोगा के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जाएगा। जिससे पता चल सके कि दरोगों ने कान्ट्रैक्ट किलर को सुपारी देने से पहले कब-कब बात की है।




गोंडा जिले के कौडिया थाने में तैनात दारोग़ा अखिलेश यादव ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए हत्यारोपी को मारने के लिए तीन शूटरों को सुपारी दी थी। आजमगढ़  पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले का खुलासा होने के बाद गोंडा एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया था। साथ ही आगे विभागीय कार्रवाई करने की भी बात कही थी|



आजमगढ़ की सराय थाने की पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी और इसी दौरान अल्लीपुर गांव के डीहबाबा स्थान पर तीन संदिग्ध लोग दिखे| पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में ले लिया..जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो पिस्टल, कारतूस, बाइक और फोटो मिली| 



गोंडा से तीनों भेजे गए थे आजमगढ़

जिले के कौडिया थाने में तैनात दारोगा अखिलेश यादव ने अपने भाई के हत्यारे का हत्या करने के लिये तीन शूटरों को सुपारी देकर गोंडा से आजमगढ़ भेजा था। यह तीनों शूटर दीनानाथ यादव,डफली यादव और देवेंद्र नाथ यादव नवाबगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनके पास से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, एक बाइक, 2000 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।



जेल से छूटकर आया है हत्यारोपी
दरोगा अखिलेश यादव ने जेल से छूटे भाई की हत्या के हत्यारोपी का कत्ल कराने के लिए इनको सुपारी दी थी। आजमगढ़ के एसपी द्वारा भेजा गया पत्र एसपी गोण्डा को प्राप्त होते ही अखिलेश यादव को निलंबित कर विभागीय कार्यवाई के आदेश दिए गए थे।



2020 में दारोगा अखिलेश यादव के भाई की हुई थी हत्या 

आजमगढ़ पुलिस के अनुसार,जिले के थाना रानी की सराय के अल्लीपुर गांव के रहने वाले सब इंस्पेक्टर के भाई की हत्या 2020 में की गई थी। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। एक आरोपी जमानत पर था, जिसकी हत्या के लिए शूटर भेजे गए थे। गिरफ्तार तीनों शूटरों ने बताया कि दरोगा अखिलेश यादव ने अल्लीपुर गांव (आजमगढ़) के रहने वाले रोहित की हत्या के लिए हम लोगों को 20 हजार रुपये , तमंचा व कारतूस खरीदा दिए थे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन