Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस को झटका, गोंडा की तारबगंज सीट से घोषित उम्मीदवार सविता पांडे भाजपा में शामिल

  • by: news desk
  • 06 February, 2022
यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस को झटका, गोंडा की तारबगंज सीट से घोषित उम्मीदवार सविता पांडे भाजपा में शामिल

गोंडा: गोंडा जिले की तारबगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस की घोषित उम्मीदवार सविता पांडे आज भाजपा में शामिल हो गईं। उन्होंने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ली| लखनऊ में पार्टी कार्यालय में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सविता पांडेय को भाजपा की सदस्यता दिलाई। 



सविता पांडेय का स्वागत करते हुए डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि भाजपा परिवार में सभी का सम्मान है। भाजपा सरकार बनाने के लिए हमें गांव, गली, मोहल्लों, चौराहों तक पार्टी का संदेश लेकर जाना है। ताकि, भाजपा सरकार फिर बन सके. सविता पांडेय के अलावा बीएसपी के अवधेश वर्मा, कांग्रेस के प्रेमशंकर शर्मा, आरएलडी के कमलेश पांडे, लोकदल के मनोज चौधरी भी बीजेपी में शामिल हुए।


https://www.thevirallines.net/gonda-news-uttar-pradesh-girl-murdered-after-gang-rape-in-gonda-both-the-accused-arrested-in-police-encounter


उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव

उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है, चुनाव मतगणना 10 मार्च को होगी।


https://www.thevirallines.net/gonda-news-uttar-pradesh-mantri-ramapati-shastri-par-lage-gambhir-aarop-date-of-birth-change


गौर हो कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी| यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा| 


https://www.thevirallines.net/only-congress-is-talking-about-recruitment-in-up-pl-punia


इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीटों और सातवें फेज में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा|


https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-congress-releases-list-of-61-candidates-for-uttar-pradesh-assembly-elections



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन