Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी विस चुनाव 2022 : कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों के नामों की एक और सूची की जारी, अयोध्या से चुनाव लड़ेंगी रीता मौर्य

  • by: news desk
  • 30 January, 2022
यूपी विस चुनाव 2022 : कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों के नामों की एक और सूची की जारी, अयोध्या से चुनाव लड़ेंगी रीता मौर्य

कांग्रेस ने रविवार को 61 और उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए। इसमें तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें 24 महिलाओं को टिकट दिया है। कांग्रेस पार्टी ने हाथरस और बिसवां से प्रत्याशी बदल दिए हैं। कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए अब तक कुल 316 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें 127 टिकट महिलाओं को दिए हैं। बता दें कि प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव में 40% टिकट महिलाओं को देने का वादा किया था।



कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्‍ट में कानपुर की गोविंदनगर सीट से करिश्मा ठाकुर को मैदान में उतारा है। वहीं, अयोध्‍या से रीता मौर्या, फतेहपुर की अयाह शाह से हेमलता पटेल, कन्‍नौज से विनीता देवी, हमीरपुर से राज कुमारी, श्रीनगर से चांदनी, बिसवां से वंदना भार्गव, खलीलाबाद से शबीहा खातून समेत 24 महिलाओं को कैंडिडेट बनाया है।



देखें पूरी लिस्ट-

विधानसभाप्रत्याशी नाम
हाथरसकुलदीप कुमार सिंह
कासगंजकुलदीप पांडेय
किशनीडॉ. विनय नारायण सिंह
बीसलपुरशिखा पांडेय
पलियारिशाल अहमद
निघासनअटल शुक्ला
गोला गोकर्णनाथप्रह्लाद पटेल
श्रीनगरचांदनी
धौरहराजीतेंद्री देवी
लखीमपुररविशंकर त्रिवेदी
कस्ताराधेश्याम भार्गव
बिस्वांवंदना भार्गव
सेवताविजय नाथ अवस्थी
बिलग्राम मल्लावांसुभाष पाल
संडीलाहनीफ उर्फ बबलू घोसी
भगवंत नगरजंग बहादुर सिंह
मलिहाबादरामकरन पासी
हरचंद्र पुरसुरेंद्र विक्रम सिंह
सरेनीसुधा द्विवेदी
गौरीगंजमोहम्मद फतेह बहादुर
सुलतानपुरफिरोज अहमद खान
कायमगंजशकुंतला देवी
अमृतपुरशुभम तिवारी
भोजपुरअर्चना राठौर
छिबरामऊविजय कुमार मिश्रा
कन्नौजविनीता देवी
इटावामोहम्मद राशिद
गोविंदपुरकरिश्मा ठाकुर
सीसामऊहाजी सुहेल अहमद
घाटमपुरराज नारायन कुरील
माधोगढ़सिद्धार्थ देवलिया
बबीनाचंद्रशेखर तिवारी
झांसी नगरराहुल रेछरिया
ललितपुरबलवंत एस. लोधी
महरौनीबृजलाल खाबरी
हमीरपुरराजकुमारी
राठकमलेश कुमार
बबेरूगजेंद्र सिंह पटेल
नरैनीपवन देवी कोरी
बांदालक्ष्मी नारायण गुप्ता
अयाहशाहहेमलता पटेल
खादाओमप्रकाश गिहर
रानीगंजमौलाना अब्दुल वाहिद
प्रतापपुरसंजय तिवारी
अयोध्यारीता मौर्य
बहराइचजय प्रकाश मिश्रा
कैसरगंजगीता सिंह
तरबगंजसविता पांडेय
मनकापुरकमला सिसोदिया
कप्तानगंजअंबिका सिंह
खलीलाबादसबीहा खातून
हाटाअमरेंदर मल
सलेमपुरदुलारी देवी
मऊमानवेंद्र बहादुर सिंह
रसड़ाडॉ. ओमलता
सिकंदरपुरबृजेश सिंह गठ
बैरियासोनम बिंद
बदलापुरआरती सिंह
मड़ियाहूंगीता देवी
घोरावलविदेश्वरी सिंह राठौर
दुद्धीबसंती पनिका


https://www.thevirallines.net/india-news-india-bought-pegasus-software-from-israel-in-2017-report


कांग्रेस ने 2 सीटों पर बदले प्रत्याशी

सीतापुर की बिसवां सीट पर कांग्रेस ने पहले अभिनव राजा भार्गव को प्रत्याशी बनाया था। अब कांग्रेस ने यहां से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। कांग्रेस ने यहां अभिनव राजा की जगह उनकी मां वंदना भार्गव को प्रत्याशी बनाया है। हाथरस सीट पर सरोज देवी की जगह कुलदीप कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है।


https://www.thevirallines.net/india-news-congress-slams-modi-govt-over-spying-software-pegasus-deal-says-govt-money-was-used-to-spy-on-the-public


इससे पहले कांग्रेस ने 125 प्रत्‍याशियों की पहली लिस्‍ट में 50 महिलाओं को टिकट दिया था। इसके बाद 41 नामों वाली दूसरी लिस्‍ट में 16 और 89 प्रत्‍याशियों वाली तीसरी लिस्‍ट में 37 महिलाओं को जगह मिली थी। 403 विधानसभा में 316 विधानसभा के उम्मीदवारों का कांग्रेस अब तक ऐलान कर चुकी है।


https://www.thevirallines.net/india-news-this-is-openly-hijacking-of-democracy-and-sedition-says-congress-on-pegasus-spy-software




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन