Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा में बीडीसी का घर ढहने का मामला: सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, अखिलेश को सौंपेगी रिपोर्ट

  • by: news desk
  • 13 July, 2021
गोंडा में बीडीसी का घर ढहने का मामला: सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, अखिलेश को सौंपेगी रिपोर्ट

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के थाना परसपुर क्षेत्र के अंर्तगत बीडीसी का घर ढहने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज जिले के ग्राम ननदौर मे  BDC सदस्य मैनुद्दीन उर्फ मैनू से मुलाकात की। समाजवादी पार्टी ने कहा,''माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर सपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गोंडा।  ग्राम ननदौर मे सपा BDC सदस्य मैनुद्दीन उर्फ मैनू से की मुलाकात। जालिम हुक्मरानों ने JCB चला द्वारा ढहा दिया था, अध्यक्ष जी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट| सपा सरकार बनने पर होगा सब का हिसाब।



,'समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में महफूजर्रहमान एम0एल0सी0, योगेश प्रताप सिंह पूर्व मंत्री, बैजनाथ दूबे पूर्व विधायक, रामविशुन आजाद पूर्व विधायक, आनन्द स्वरूप ‘पप्पू यादव गोण्डा समाजवादी पार्टी केे निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह पटेल, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश सचिव तथा मसूद आलम खां पूर्व प्रत्याशी शामिल रहे है।




गौरतलब है,''ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद परसपुर थाने के नंदौर गांव में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य मैनुद्दीन का घर दबंगों ने  रविवार को जेसीबी से ढहा दिया था। बीडीसी सदस्य ने भाजपा से जुड़े एक नेता को वोट देने से मना किया था। रविवार को परसपुर के नंदौर में यशवंत सिंह नाम के दबंग ने गांव की बीडीसी मैनुद्दीन का घर जेसीबी लगाकर ढहा दिया|



बीडीसी मैनुद्दीन का पूरा परिवार जेसीबी के आगे बिलखता रहा, लेकिन जेसीबी दहाड़ती रही। विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेकर आरोपित यशवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। 



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-sp-delegation-will-reach-to-meet-the-victims-family-on-wednesday-regarding-the-demolition-of-bdcs-house-from-jcb-in-gonda







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन