Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा में जेसीबी से बीडीसी का घर गिराए जाने पर मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचेगा सपा प्रतिनिधिमंडल

  • by: news desk
  • 12 July, 2021
गोंडा में जेसीबी से बीडीसी का घर गिराए जाने पर मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचेगा सपा प्रतिनिधिमंडल

● गोंडा में बीडीसी का घर गिराने का मामला

● 7 सदस्यीय सपा प्रतिनिधिमंडल कल आएगा गोंडा

● सपा डेलीगेशन कल परसपुर के नंदौर आएगा

● बीडीसी मैनुद्दीन से मिलने आएगा डेलिगेशन

● दबंगों ने जेसीबी लगाकर गिरवाया है बीडीसी का घर


गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के थाना परसपुर क्षेत्र के अंर्तगत कुछ दबंगों लोगों ने रविवार को JCB लगाकर बीडीसी का घर गिरा दिया था| बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था| साथ ही पुलिस ने JCB को कब्जे मे ले कर मामला दर्ज किया था|ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद बीडीसी का घर गिराए जाने पर समाजवादी पार्टी ने कड़ी निंदा की|



समाजवादी पार्टी ने बयान जारी कर कहा है,'' जनपद गोण्डा के ग्राम नन्दौर विकास खण्ड परसपुर में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य मैनुउद्दीन का दबंगो ने जे0सी0बी0 मशीन लगाकर मकान ढहा दिया है।   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार घटना की सही जानकारी एवं पीड़ित के परिवार से मिलने हेतु 13 जुलाई 2021 को 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल गोण्डा पहुंचेगा।



 पार्टी ने बताया,'समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री महफूजर्रहमान एम0एल0सी0, योगेश प्रताप सिंह पूर्व मंत्री, बैजनाथ दूबे पूर्व विधायक, रामविशुन आजाद पूर्व विधायक, आनन्द स्वरूप ‘पप्पू यादव गोण्डा समाजवादी पार्टी केे निवर्तमान जिलाध्यक्ष, ओंकार सिंह पटेल समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश सचिव तथा मसूद आलम खां पूर्व प्रत्याशी शामिल हैं।




दरअसल,''ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद परसपुर थाने के नंदौर गांव में एक क्षेत्र पंचायत सदस्य मैनुद्दीन का घर दबंगों ने जेसीबी से ढहा दिया। बीडीसी सदस्य ने भाजपा से जुड़े एक नेता को वोट देने से मना किया था। रविवार को परसपुर के नंदौर में यशवंत सिंह नाम के दबंग ने गांव की बीडीसी मैनुद्दीन का घर जेसीबी लगाकर ढहा दिया|



बीडीसी मैनुद्दीन का पूरा परिवार जेसीबी के आगे बिलखता रहा, लेकिन जेसीबी दहाड़ती रही। विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेकर आरोपित यशवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित मैनुद्दीन ने पुलिस को तहरीर दी है।


मैनुद्दीन ने बताया कि रविवार की दोपहर दबंग जेसीबी लेकर पहुंचे। खेत समतल कराने के बहाने उन्होंने उसके कच्चे घर को ढहा दिया। आसपास लगे तीन पेड़ भी जेसीबी से उखाड़ दिया।  यह देख आसपास के लोग जुट गए। मैनुद्दीन के परिवारीजन विरोध स्वरूप जेसीबी के सामने लेट गए। मामले की जानकारी पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने आईजी को दिया। आईजी ने पुलिस से पूरी रिपोर्ट मांगी तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।


सपा नेता व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने नंदौर गांव में बीडीसी के घर ढहाए जाने की घटना को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों से बात करके कार्रवाई कराने के साथ ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी है। 



उन्होंने कहा कि परसपुर ब्लाक का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है, इसके बाद भी वोट देने से मना करने वाले सदस्यों को निशाना बनाया जाना अन्याय है।यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, स्थानीय पुलिस ऐसी घटनाओं को लेकर गंभीर नही हो रही है। आईजी और एसपी तक से बात करने पर कार्रवाई हो पाई है। उन्होंने कहा कि मैनुद्दीन थाने गए तो उन्हें उन लोगों के पास भेज दिया गया, जो घर गिराने के जिम्मेदार थे।
वहां पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा था।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन