Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

इश्तियाक अहमद ख़ान ने चंपारण में 'रामायण मंदिर' के निर्माण के लिए दान की 2.5 करोड़ रुपए की ज़मीन

  • by: news desk
  • 22 March, 2022
इश्तियाक अहमद ख़ान ने चंपारण में 'रामायण मंदिर' के निर्माण के लिए दान की 2.5 करोड़ रुपए की ज़मीन

चंपारण/पटना:  बिहार में एक मुस्लिम परिवार ने चंपारण में 'रामायण मंदिर' के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपए की ज़मीन दान की है। इश्तियाक अहमद ख़ान ने देश में सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल कायम की है। इश्तियाक अहमद ख़ान ने राज्य के पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया इलाके में बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर-विराट रामायण मंदिर के लिए 2.5 करोड़ रुपये की जमीन दान में दी है।



मंदिर परियोजना के निदेशक ने कहा,"इश्तियाक अहमद ख़ान ने मंदिर निर्माण के लिए 23 कट्ठे की ज़मीन दी है। इनके परिवार का सहयोग नहीं होता तो शायद उस स्थान पर मंदिर नहीं बन पाता।"



पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि जमीन इश्तियाक अहमद खान ने दान की है, जो गुवाहाटी में रहने वाले पूर्वी चंपारण के एक व्यापारी हैं।आचार्य ने कहा कि खान और उनके परिवार का यह दान दो समुदायों के बीच सामाजिक समरसता और भाईचारे का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की मदद के बिना इस महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार करना मुश्किल होता। 



महावीर मंदिर ट्रस्ट को अब तक इस मंदिर के निर्माण के लिए 125 एकड़ जमीन मिली है। ट्रस्ट को जल्द ही क्षेत्र में 25 एकड़ और जमीन भी मिल जाएगी।



बताया जाता है कि विराट रामायण मंदिर कंबोडिया में विश्व प्रसिद्ध 12वीं शताब्दी के अंकोरवाट परिसर से भी ऊंचा होगा, जो 215 फीट ऊंचा है। पूर्वी चंपारण के परिसर में ऊंचे शिखरों वाले 18 मंदिर होंगे और इसके शिव मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होगा।  इसके निर्माण की कुल लागत करीब 500 करोड़ रुपये आंकी गई है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन