Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कैमरामैन स्वैन के अपहरण और हत्याकांड में ओडिशा सूचना सेवा कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी महिला पत्रकार अभी भी फरार

  • by: news desk
  • 21 March, 2022
कैमरामैन स्वैन के अपहरण और हत्याकांड में ओडिशा सूचना सेवा कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी महिला पत्रकार अभी भी फरार

भद्रक: ओडिशा के भद्रक जिले की पुलिस ने सोमवार को एक वेब चैनल के कैमरामैन मानस स्वैन के अपहरण और हत्या के मामले में राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त अफसर निरंजन सेठी को गिरफ्तार किया है। सेठी पिछले महीने 28 फरवरी को विभाग से रिटायर हुए थे।कैमरामैन मानस स्वैन के अपहरण और हत्याकांड की मुख्य आरोपी महिला पत्रकार शर्मिष्ठा राउत अभी भी फरार है|




भद्रक ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जतिन पांडा ने बताया,''एक सेवानिवृत्त ओडिशा सूचना सेवा कैडर अधिकारी (OIS) को कैमरामैन मानस स्वैन के अपहरण और हत्या में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ़्तार किया गया है| हत्याकांड की मुख्य आरोपी बताई जा रही महिला पत्रकार शर्मिष्ठा राउत फरार है|



भद्रक जिले के अतिरिक्त एसपी जतिन पांडा ने कहा कि निरंजन सेठी उस समय मौजूद थे जब स्वैन को भुवनेश्वर के दयाल आश्रम में लाया गया था। राजधानी में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उनके शव को नयागढ़ में दफना दिया गया। इस मामले में पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन घटना की मास्टरमाइंड वेब चैनल की मालिक शर्मिष्ठा राउत अभी भी फरार है।



पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि स्वैन पहले राउत के वेब चैनल के साथ काम कर रहे थे, लेकिन कुछ महीने पहले उनके साथ अनबन होने के बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। आगे बताया कि स्वैन की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसके पास एक मेमोरी चिप थी जिसमें आरोपी से संबंधित कुछ संवेदनशील जानकारी थी।



 एसपी जतिन पांडा ने कहा कि शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद हम यह पता लगाने की स्थिति में होंगे कि कैमरापर्सन को खत्म करने की साजिश क्यों रची गई।




इससे पहले,भद्रक में चांदबली पुलिस ने 12 मार्च को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने नयागढ़ जिले में स्वैन का शव बरामद किए था। भद्रक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वेब चैनल की मालिक राउत की हत्या के मामले में सीधी संलिप्तता है। उसका पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।




कैमरामैन स्वैन का भद्रक से सात फरवरी को किया गया था अपहरण 
पुलिस के मुताबिक कैमरामैन स्वैन का भद्रक से सात फरवरी को अपहरण कर लिया गया था, जब वह वहां एक शादी के काम के लिए गया था। उन्हें एक कार में राज्य की राजधानी भुवनेश्वर लाया गया और उसी रात यहां मार दिया गया। पुलिस ने इससे पहले भाग्यधर नायक (26), बेबेक नायक (19) और कृष्ण चंद्र नायक (50) को 12 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन्होंने पुलिस की सख्ती के बाद शर्मिष्ठा और निरंजन सेठी से जुड़े राज उगल दिए।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन