Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 'लेटर बम' के बाद हटाए गए डीजी जेल संदीप गोयल, संजय बेनीवाल को मिला चार्ज

  • by: news desk
  • 04 November, 2022
दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 'लेटर बम' के बाद हटाए गए डीजी जेल संदीप गोयल, संजय बेनीवाल को मिला चार्ज

नई दिल्ली: दिल्ली तिहाड़ जेल के डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला हो गया है। उनकी जगह संजय बेनीवाल को डीजी जेल का कार्यभार सौंपा गया है| महाठग सुकेश चंद्रशेखर के दिल्ली के LG को को लिखे गए खत के बाद यह फैसला लिया गया। सुकेश चंद्रशेखर के आरोप के बाद डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला कर उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर के साथ अटैच किया गया है।



डीजी जेल का कार्यभार सौंपे जाने पर संजय बेनीवाल ने कहा कि ,''यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि सरकार ने मुझे इस कठिन रोल के लिए चुना है। हर पोस्ट की तरह यह भी चुनौती भरा रहेगा|



पूर्वी दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया था कि उसने आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रोटेक्शन मनी के नाम पर 10 करोड़ और DG जेल संदीप गोयल को 12.50 करोड़ रुपये दिए। साथ ही कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी दावा किया है कि, वह सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है और उसने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपये दिए हैं| बता दें कि सत्येंद्र जैन खुद मनी लान्ड्रिंग के आरोपों के चलते दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। 


सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये दिए...कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने AAP नेता पर लगाए गंभीर आरोप 


कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से दिल्ली के LG को पत्र लिखा जिसमें सत्येंद्र जैन और DG जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया है। पत्र में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के वकील द्वारा पुष्टि की गई है कि उन्होंने दावा किया कि वे (कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर) सत्येंद्र जैन को 2015 से जानते हैं और उन्हें जबरदस्ती 10 करोड़ रुपये संरक्षण राशि और 12.50 करोड़ रुपये  DG जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था।



जब मिल बैठेंगे तीन यार, गुजेंगी तिहाड़ की दीवार: ठग सुकेश चंद्रशेखर के लेटर बम पर भाजपा का वार 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन