Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Delhi MCD Polls 2022: टिकट न मिलने पर टावर पर चढ़े AAP के पूर्व पार्षद, सुसाइड की दी धमकी, बोले- तीनों (संजय सिंह, दुर्गेश, आतिशी) भ्रष्ट है, 2-3 करोड़ रुपए में टिकट बेचे हैं

  • by: news desk
  • 13 November, 2022
Delhi MCD Polls 2022: टिकट न मिलने पर टावर पर चढ़े AAP के पूर्व पार्षद, सुसाइड की दी धमकी, बोले- तीनों (संजय सिंह, दुर्गेश, आतिशी) भ्रष्ट है,  2-3 करोड़ रुपए में टिकट बेचे हैं

नई दिल्ली: MCD Polls 2022: आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए, जो आगामी एमसीडी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिए जाने से नाखुश थे। स्थानीय लोग, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद हैं। हसीब-उल-हसन का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया और पेपर भी रखवा लिए| पूर्व पार्षद ने पेपर वापस न मिलने पर आत्महत्या की धमकी भी दी है| फिलहाल हंगामे के बाद पार्टी ने उनका पेपर वापस कर दिया है|



ट्रांसमिशन टावर से उतरने के बाद AAP के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन  ने कहा,''ये आपकी जीत है अब मैं कल नामांकन भरूंगा। अगर आप लोग नहीं आते तो AAP के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते। पार्टी मीडिया से डर गई। मेरे पेपर साजिश के तहत रखे गए थे| संजय सिंह,दुर्गेश पाठक,आतिशी तीनों भ्रष्ट है उन्होंने ही टिकट 2-3 करोड़ रुपए में बेचे हैं|




बता दें कि एमसीडी में कुल 250 सीटें हैं| सभी सीटों पर 4 दिसंबर को चुनाव होना है और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे| दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दो चरणों में 250 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन