Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आज ED के सामने 'हाजिर' नहीं हुए केजरीवाल: जांच एजेंसी को लेटर भेजकर 'समन' वापस लेने को कहा, बोले- भाजपा के इशारे पर भेजा गया नोटिस

  • by: news desk
  • 02 November, 2023
आज ED के सामने 'हाजिर' नहीं हुए केजरीवाल: जांच एजेंसी को लेटर भेजकर 'समन' वापस लेने को कहा, बोले- भाजपा के इशारे पर भेजा गया नोटिस

 नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे। अरविंद केजरीवाल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में पूछताछ के लिए आज गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं हुए। ED के सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी केजरीवाल को नया समन जारी कर सकती है। ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज पेश होने के लिए बुलाया था। इसके बदले केजरीवाल ने ED को एक लेटर भेजकर समन को वापस लेने को कहा। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये समन भाजपा के इशारे पर भेजा गया।




यह पहली बार है जब केजरीवाल को जांच एजेंसी ED ने हाई-प्रोफाइल मामले में वित्तीय जांच में शामिल होने के लिए कहा है, जिसकी पिछले साल अगस्त से जांच चल रही है। इससे पहले, 16 अप्रैल को, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्पाद शुल्क नीति में अनियमितताओं के आरोपों की समानांतर जांच में केजरीवाल से पूछताछ की थी। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने बार-बार आरोपों से इनकार किया है और राजनीति से प्रेरित बताया है।


ये भी पढ़ेंदिल्ली शराब घोटाला मामले में घर पर छापेमारी के बाद ED ने संजय सिंह को किया गिरफ्तार 



अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ED को जवाब दिया और कहा "समन का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ED को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।


ये भी पढ़ें:'AAP' सांसद संजय सिंह की ज्यूडिशियल कस्टडी फिर बढ़ी, कोर्ट ने 10 नवंबर तक भेजा जेल



ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर को भेजे अपने लेटर में केजरीवाल ने लिखा, समन से यह क्लियर नहीं है कि मुझे किस हैसियत से बुलाया जा रहा है यानी इस मामले में आप मुझे गवाह मान रहे हैं या संदिग्ध। आप मुझे दिल्ली के CM के तौर पर बुला रहे हैं या आम आदमी पार्टी के संयोजक के रूप में। ऐसा लग रहा है कि यह मछली पकड़ने की जाल की तरह है।



Delhi Liquor Scam: ED ने दिल्ली के CM केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया 


केजरीवाल ने लिखा- 30 अक्टूबर की दोपहर को भाजपा नेताओं ने कहना शुरू कर दिया था कि जल्द ही मुझे तलब किया जाएगा और अरेस्ट किया जाएगा। उसी दिन शाम को मुझे समन मिला। इससे साफ जाहिर है कि मेरी छवि बदनाम करने के लिए समन भाजपा नेताओं को पहले लीक कर दिया गया था।



दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा...''देश में पांच राज्य यानी मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी हर जगह चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते मुझे चुनाव प्रचार के लिए यात्रा करनी पड़ती है और AAP के अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना पड़ता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास शासन और आधिकारिक प्रतिबद्धताएं हैं जिनके लिए मेरी उपस्थिति आवश्यक है|''



ED ने इसलिए बुलाया है क्योंकि आप भ्रष्टाचार के सागर हैं: भाजपा

अरविंद केजरीवाल द्वारा ED को भेजे गए जवाब में भाजपा ने प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। संबित ने कहा- दिल्ली के सीएम पूछते हैं कि उन्हें किस हैसियत से बुलाया गया है। तो मैं बताता हूं, आपको ED ने इसलिए बुलाया है क्योंकि आप भ्रष्टाचार के सागर हैं। पात्रा ने आगे कहा कि, केजरीवाल खुद को पूरी तरह से ईमानदार बताते हैं लेकिन वह पूरी तरह से बेईमान हैं। केजरीवाल और उनकी पार्टी को किसी पर भरोसा नहीं है। घोटाला सैकड़ों करोड़ का है। जब यह इतना बड़ा घोटाला है तो केजरीवाल की जांच होनी चाहिए।



अरविंद केजरीवाल द्वारा ED को भेजे गए जवाब पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "... क्या कारण है कि अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद ये केस जल्द ही समाप्त हो इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं... मुझे तो आश्चर्य है कि उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिवाली आ रही है इसलिए मुझे छूट दी जाए... मतलब ED अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ही ना करे क्योंकि कभी होली है तो कभी दीवाली है... यह केवल स्वीकार्यता है कि हमने चोरी की है..."





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन