Time:
Login Register

मसाज' के बाद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और VIDEO: बाहर का खाना खाते दिखे, 8KG बढ़ा वजन, मंत्री के वकील का दावा- 28 KG कम हुआ वजन

By tvlnews November 23, 2022
मसाज' के बाद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और VIDEO: बाहर का खाना खाते दिखे, 8KG बढ़ा वजन, मंत्री के वकील का दावा-  28 KG कम हुआ वजन

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है| 'मसाज' के बाद सत्येंद्र जैन का होटल जैसा खाना खाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है| यह वीडियो 13 सितंबर, 1 अक्टूबर, 3 अक्टूबर का है| इसमें सत्येंद्र जैन खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि सत्येंद्र जैन के वकील ने दावा किया है कि उनको उचित भोजन नहीं मिल रहा है|



दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल के सूत्रों से एक नई CCTV फुटेज सामने आई है, फुटेज में वे उचित आहार लेते हुए दिख रहे हैं। तिहाड़ जेल सूत्र के अनुसार जेल में रहने के दौरान उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया है कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है।



CCTV फुटेज में वह उचित भोजन लेते दिख रहे हैं, जिस तरह से भोजन की पैकेंजिंग की गई है, उससे लग रहा है कि यह होटल या बाहर का खाना है और इस वीडियो में अलग-अलग ड्रेस में वह दिख रहे हैं, जिसका मतलब है कि उन्हें हर दिन ऐसा ही खाना मिल रहा है|



सत्येंद्र जैन के वकील ने दावा किया है, कि उनको उचित भोजन नहीं मिल रहा है| इसके चलते उनका 28 किलो वजन घट गया है| वहीं जेल प्रशासन का दावा है कि सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है|



सत्येंद्र जैन का यह वीडियो ऐसे वक्त में आया है, जब उनके भोजन का मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है| कोर्ट में सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि उन्होंने तिहाड़ जेल में उचित खाना नहीं मिल पा रहा है और न ही उनका उचित मेडिकल चेक-अप किया जाता है| कोर्ट ने सत्येंद्र जैन से मामले में रिपोर्ट मांगी थी| आज इस पर फैसला सुनाया जाएगा|


तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते VIDEO वायरल 


बता दें कि इससे पहले ,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सेल के अंदर मसाज करवाते नजर आ रहे हैं। जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाला शख्स रेप का आरोपी है|  सत्येन्द्र जैन को जेल में मसाज देने वाला व्यक्ति फ़िज़ियोथेरेपिस्ट नही था बल्कि उनका नाम रिंकू पुत्र ताराचंद है जो रेप केस में सजा काट रहा है। जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप लगाया गया है|


'सजा' की जगह 'मजा' का मजा ले रहे सत्येंद्र जैन: तिहाड़ जेल से “मसाज VIDEO” सामने आने के बाद बोलीं भाजपा 


दरअसल, तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का कई वीडियो सामने आया था,जिसमे वह मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं| वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह बड़े आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं| उनके हाथों और पैरों में मसाज की जा रही है| वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) का दावा किया था कि "सत्येंद्र जैन की फिजियोथेरेपी' हो रही है।


बीमार व्यक्ति को थेरेपी दी जा रही है, BJP उसका मज़ाक बना रही है: जेल में बंद सत्येंद्र जैन के 'मसाज' VIDEO पर 'AAP' का भाजपा पर पलटवार 


जिसके बाद तिहाड़ जेल के आधिकारिक के सूत्रों ने इसका खंडन किया है| जेल के आधिकारिक सूत्रों  ने कहा,'' जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला कैदी रिंकू है। वह एक बलात्कार के मामले में बंद है, जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 का आरोप लगा है। वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है| 



तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को 'मसाज' देने के मामले में नया मोड़, मालिश करने वाला 'फ़िज़ियोथेरेपिस्ट' नही रेपिस्ट है 





You May Also Like