बीमार व्यक्ति को थेरेपी दी जा रही है, BJP उसका मज़ाक बना रही है: जेल में बंद सत्येंद्र जैन के 'मसाज' VIDEO पर 'AAP' का भाजपा पर पलटवार

नई दिल्ली: बीजेपी नेताओं ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो शेयर किया है,जिसमे वह मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं| इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला| जिस पर अब आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है| भाजपा ने कहा,' तिहाड़ जेल में बंद 'सत्येंद्र जैन सजा' की जगह 'मजा' का मजा ले रहे है| जिस पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा,'किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मज़ाक़ बनाने की सोच ही बहुत घटिया है|
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी इतनी घटिया हरकत पर उठा उतर आई कि किसी इंसान की बीमारी का और बीमारी में दिए जा रहे इलाज का सीसीटीवी फुटेज गलत ढंग से निकाला| फिर उसको मनोहर कहानी की तरह सुनाकर मजाक बना रही है|
मनीष सिसोदिया ने कहा कि,''जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजिओथेरपी की सलाह दी थी... कोर्ट ने ED को इस वीडियो को जारी न करने के आदेश भी दिए थे|
उन्होंने कहा,'सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं. उनको डॉक्टर ने रेगुलर फ़िज़ियोथेरेपी बताई है. कोविड के बाद से उनके lungs में patch है जो अभी ठीक नहीं हुआ है. किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मज़ाक़ बनाने की सोच ही बहुत घटिया है.
सिसोदिया ने कहा कि,''भाजपा ने Satyendar Jain को झूठे Case में जेल में बंद किया है| BJP किसी इंसान के इलाज का CCTV फुटेज निकाल कर बीमारी का मज़ाक़ बना रही है| उन्होंने कहा,'''PM मोदी -आम आदमी किसी को भी इलाज की ज़रूरत पड़ सकती है, किसी के इलाज का Video जारी करना, BJP के अलावा कोई नहीं कर सकता|
डिप्टी सीएम ने कहा कि,''किसी की बीमारी का मज़ाक बनाकर हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश करना—BJP वालों इससे घटिया कुछ नहीं हो सकता| उन्होंने कहा,''क़ानून में जेल में बंद आदमी को अधिकार है, यदि उसे बीमारी होती है तो इलाज दिया जाएगा। दूसरी जेलों में ऐसे Video मिल जाएंगे। Court ने ED को Video Leak ना करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद BJP ने Video चलाया। यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। इस पर हम कार्रवाई करेंगे।
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते VIDEO वायरल
उन्होंने कहा,''BJP बकवास करने से पहले Jail का Manual पढ़े। जेल में बंद लोगों के एक दूसरे से मिलने पर पाबंदी नहीं है। BJP गुजरात चुनाव हार रही है, इनमें हिम्मत है तो MCD चुनाव कूड़े-आवारा पशुओं-Parks के मुद्दों पर लड़े बीमार व्यक्ति को थेरेपी दी जा रही है| BJP उसका मज़ाक बना रही है|
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा,''सुबह से तमाम मीडिया चैनल एक वीडियो दिखा रहे हैं। ये वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है। ये बदनाम, दाम पार्टी है। उन्होंने कहा,''सत्येंद्र जैन आज जेल में हैं, जेल की कड़ी सुरक्षा को भेदकर, सारे नियम कानून को ताक पर रख कर एक भ्रष्ट मंत्री को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। जेल में एक कैदी को मसाज दिया जा रहा है।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप पर हमला बोलते हुए कहा,''अरविंद केजरीवाल जी आप कहां छिप गए हैं? कट्टर ईमानदार कहा था ना आपने? वे कट्टर ईमानदार मसाज करवा रहे हैं। यह (सत्येंद्र जैन) 5 महीने से जेल में है लेकिन अभी तक इन्हें मंत्रीपद से नहीं हटाया गया है|
गौरव भाटिया ने कहा,''केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब संविधान की रक्षा करने की शपथ ली, साथ ही सत्येंद्र जैन जब मंत्री बने तो इन्होंने ने भी संविधन की रक्षा करने की शपथ ली। आज सत्येंद्र जैन जेल में है, लेकिन मंत्री पद से हटाया नहीं गया है। भाटिया ने कहा,' एक भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान मंत्री जो जेल में है, उसे सारी सुख -सुविधाएं जेल में दी जा है|
भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी 'बहुत' छिछोरा किस्म का आदमी हैं: टीआरएस नेता के. कविता बोलीं
You May Also Like

10 Strategies on How to Grow Your Small Business With Marketing

केरल के स्कूलों में अब नहीं होंगे 'बैकबेंचर', फिल्म 'स्थानार्थी श्रीकुट्टन' से मिली प्रेरणा

50 Prompts For Graphic Design: Boost Your Creativity Today

खाद की कालाबाजारी पर किसान त्रस्त, समिति संचालक रामबृक्ष शर्मा पर गंभीर आरोप

250+ Best ChatGPT Prompts For Any Type Of Work
