तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को 'मसाज' देने के मामले में नया मोड़, मालिश करने वाला 'फ़िज़ियोथेरेपिस्ट' नही रेपिस्ट है

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में जेल मंत्री सत्येंद्र जैन को मसाज देने के मामले में एक नया मोड़ आया है|जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज करने वाला शख्स रेप का आरोपी है| सत्येन्द्र जैन को जेल में मसाज देने वाला व्यक्ति फ़िज़ियोथेरेपिस्ट नही था बल्कि उनका नाम रिंकू पुत्र ताराचंद है जो रेप केस में सजा काट रहा है। जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप लगाया गया है|
दरअसल, तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का कई वीडियो सामने आया था,जिसमे वह मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं| वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह बड़े आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं| उनके हाथों और पैरों में मसाज की जा रही है| वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) का दावा किया था कि "सत्येंद्र जैन की फिजियोथेरेपी' हो रही है।
अब तिहाड़ जेल के आधिकारिक के सूत्रों ने इसका खंडन किया है| तिहाड़ जेल के आधिकारिक सूत्रों ने कहा,'' जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला कैदी रिंकू है। वह एक बलात्कार के मामले में बंद है, जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 का आरोप लगा है। वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है|
सत्येंद्र जैन की फिजियोथेरेपी' हो रही है: केजरीवाल
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने सोमवार, 21 नवंबर 2022 को कहा था,''वीडियो में ये(BJP) कह रहे हैं कि वे(सत्येंद्र जैन) मसाज करा रहे हैं। उनकी फिजियोथेरेपी हो रही है। डॉक्टर ने उनको सलाह दी थी। अमित शाह जब गुजरात में मंत्री थे, वे जब जेल में थे तब उन्हें जो VIP सेवा मिली थी वो इन्हें(सत्येंद्र जैन) नहीं मिल रही|
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते VIDEO वायरल
गौरतलब है कि,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए 19 नवंबर 2022 को CCTV फुटेज सामने आई थी| सत्येंद्र जैन सेल के अंदर मसाज करवाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 13 से 21 सितंबर के बीच के हैं।
इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला था| भाजपा ने कहा था,' तिहाड़ जेल में बंद 'सत्येंद्र जैन सजा' की जगह 'मजा' का मजा ले रहे है| जिस पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा था,'किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मज़ाक़ बनाने की सोच ही बहुत घटिया है|
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि,''जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजिओथेरपी की सलाह दी थी... कोर्ट ने ED को इस वीडियो को जारी न करने के आदेश भी दिए थे|
You May Also Like

10 Strategies on How to Grow Your Small Business With Marketing

केरल के स्कूलों में अब नहीं होंगे 'बैकबेंचर', फिल्म 'स्थानार्थी श्रीकुट्टन' से मिली प्रेरणा

50 Prompts For Graphic Design: Boost Your Creativity Today

खाद की कालाबाजारी पर किसान त्रस्त, समिति संचालक रामबृक्ष शर्मा पर गंभीर आरोप

250+ Best ChatGPT Prompts For Any Type Of Work
