Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: अन्तर्जनपदीय शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार, ज्वेलरी की दुकानों को बनाता था अपना निशाना

  • by: news desk
  • 12 July, 2021
बस्ती: अन्तर्जनपदीय शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार, ज्वेलरी की दुकानों को बनाता था अपना निशाना

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस पर फायर करने वाले युवक को थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा एक अदद तमन्चा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार|आरोपी सिर्फ ज्वेलरी की दुकानों को ही अपना निशाना बनाता था| 



पुलिस ने बताया,''थानाध्यक्ष वाल्टरगंज  दुर्विजय द्वारा पुलिस टीम के साथ कानून शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत व संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दृष्टिगत क्षेत्र-भ्रमण के दौरान बक्सई तिराहे से हर्दिया चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर जाते समय ग्राम सियरापार की ओर से तेजी से पैदल आते हुए एक व्यक्ति पर संदेह होने पर टोकने व रोकने पर व्यक्ति अचानक पीछे मुड़कर भागने लगा, जिसका पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान व्यक्ति पीछे मुड़कर पुलिस बल को जान से मारने की नियत से फायर किया गया जो कि आरक्षी रंजीत कन्नौजिया के बगल से निकल गयी । 



व्यक्ति फायर करने के उपरान्त पुनः सियरापार ग्राम की तरफ भागने का प्रयास किया कि उसके पैर आपस में उलझ गये और वह रामजानकी मन्दिर गायघाट के पास सड़क पर गिर गया जिसे थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा एक अदद देशी तमन्चा, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। 



जिसके सम्बन्ध में थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती पर अभियुक्त मासूम अली उर्फ सोयब अली पुत्र हैदर अली निवासी घेर शामु खान ठण्डी सड़क जनपद फर्रुखाबाद (उ0प्र0) के विरुद्ध मु0अ0सं0 159/2021 धारा 307 IPC व मु0अ0सं0 160/2021 धारा 3/25, 5/27/Arms Act पंजीकृत किया गया।  मासूम अली उर्फ सोयब अली पुत्र हैदर अली निवासी घेर शामु खान ठंढी सड़क थाना कोतवाली जनपद फर्रुखाबाद (उ0प्र0)। 


 

मासूम अली उर्फ सोयब अली से रात्रि में सुनसान जगह पर घूमने एवं पुलिस को देखकर भागने व पुलिस पर फायर करने के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि,'' हम लोग घूम-घूमकर छोटे-छोटे सोने की दुकान पर जाकर दुकान के मालिक को अपनियो बातों में उलझाकर धोखे से उनका सोने का आभूषण लेकर भाग जाते हैं एवं रात में सुनसान इलाके के सोने कि दुकानों का टला तोड़कर आभूषणों की चोरी भी करते हैं। हमारा एक गैंग है जिसमें निसार पुत्र सहजान व वसिम पुत्र जोहरी निवासीगण निवासी घेर शामु खान ठंढी सड़क थाना कोतवाली जनपद फर्रुखाबाद (उ0प्र0) है तथा निसार पुत्र सहजान हमारे गैंग का लीडर है।



कुछ दिन पहले दिनांक 09.06.2021 को दिन मे समय करीब 10:00 बजे भिटिया तिराहे के पास स्थित सोने की दुकान के मालिक को अपनी बातों मे उलझाकर कुछ आभूषण देकर हम लोग हीरो स्ट्रीम की गाड़ी से जनपद फर्रुखाबाद भाग गये थे जिसमें नसीम व वसीम भी मेरे साथ शामिल थे। दिनांक 11.07.2021 की रात को मै सोने की दुकान की तलाश मे निकला था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन