Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

DM ने पांच ग्राम सचिवों और दो पूर्व प्रधानों से 9.94 लाख रुपये की वसूली का आदेश, 12 ग्राम सचिवों और पांच पूर्व प्रधानों को कारण नोटिस जारी

  • by: news desk
  • 22 September, 2021
DM ने पांच ग्राम सचिवों और दो पूर्व प्रधानों से 9.94 लाख रुपये की वसूली का आदेश, 12 ग्राम सचिवों और पांच पूर्व प्रधानों को कारण नोटिस जारी

बस्ती:  बस्ती जिले में ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में हुई गड़बड़ी पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने  बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच ग्राम सचिवों और दो पूर्व प्रधानों से 9.94 लाख रुपये की वसूली का आदेश जारी कर दिया। वहीं विकास कार्यों में अनियमितता की पुष्टि होने पर 12 ग्राम सचिवों और पांच पूर्व प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम ने कहा कि जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी डीएम ने बताया कि गत महीनों में ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में अनियमितता से संबंधित आईजीआरएस एवं जनता दर्शन के माध्यम से कई शिकायतें मिली थी। 



जांच के उपरांत जिम्मेदार पूर्व ग्राम प्रधान एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर उन्हें सुनवाई का अवसर भी प्रदान किया  जिसके बाद पूर्व प्रधान एवं उत्तरदायी ग्राम सचिव के विरुद्ध शासकीय धनराशि की वसूली के आदेश जारी किए गए हैं डीएम ने बताया कि कुदरहा विकास खंड के ग्राम पंचायत गायघाट  वर्तमान में नगर पंचायत गायघाट पूर्व प्रधान सुमन से गबन की गई कुल धनराशि 4,48,427 रुपये की आधी धनराशि 2,24,214 रुपये की भू-राजस्व के बकाये की भांति वसूल का आदेश दिया गया है|



ग्राम विकास अधिकारी सेवानिवृत्त तत्कालीन ग्राम सचिव ग्राम पंचायत गायघाट सत्यराम चौधरी से धनराशि 99,600 रुपये, ग्राम विकास अधिकारी तत्कालीन ग्राम सचिव ग्राम पंचायत गायघाट राम दरश से 1,24,614 रुपये, सल्टौवा गोपालपुर के ग्राम पंचायत पोखरभिटवा की पूर्व ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी से 2,17,115 रुपये, ग्राम विकास अधिकारी तत्कालीन ग्राम सचिव ग्राम पंचायत पोखरभिटवा राजन चौधरी से 74,100 रुपये तकनीकी सहायक अशोक कुमार चौधरी से 1,15,869 रुपये की वसूली उनके मानदेय से करने का आदेश जारी किया गया है वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी रमाकान्त वर्मा से 1,43,014 रुपये उनके वेतन से वसूल करने का आदेश जारी किया गया है |




सल्टौवा विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर की ग्राम प्रधान सुशीला एवं ग्राम सचिव से ग्राम पंचायत के गाटा संख्या 93/0.061 में जबरदस्ती खड़ंजा निर्माण कराकर शासकीय धनराशि के अपव्यय के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है| गौर विकास खंड के ग्राम पंचायत करमा सुजिया की पूर्व प्रधान नूरजहां ग्राम सचिव राम प्रकाश सिंह को शौचालयों के निर्माण की धनराशि अपात्रों को देने तथा निर्माण कार्य पूर्ण न कराने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया|




 हर्रैया विकास खंड के ग्राम पंचायत गोभिया पूर्व प्रधान बृजलाल एवं ग्राम सचिव कुसुमलता सिंह को शौचालय की धनराशि को खाते से आहरित कर शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण न कराने, कप्तानगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत नरायनुपर के पूर्व प्रधान श्रीभगवान एवं ग्राम सचिव योगेंद्र द्विवेदी ग्राम सचिव को ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में अनियमितता में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 



सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत चननी सियारोबास की पूर्व प्रधान गीता चक्रवर्ती व सात ग्राम सचिव अमर नाथ गौतम सेराज अहमद पूनम शर्मा जग नरायन चौधरी राम किशोर शर्मा, अरिमर्दन प्रताप मणि भुवाल सिंह से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में अनियमितता बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है




रिपोर्ट-सोमनाथ सोनकर



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन