Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

धर्मांतरण मामला: यूपी एटीएस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को किया गिरफ्तार, विदेशी फंडिंग की जांच के लिए छह टीमों का गठन

  • by: news desk
  • 22 September, 2021
धर्मांतरण मामला: यूपी एटीएस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को किया गिरफ्तार, विदेशी फंडिंग की जांच के लिए छह टीमों का गठन

लखनऊ: भारत के सबसे बड़े धर्मांतरण सिंडिकेट का भंडाफोड़ (India's Largest Religious Conversion Syndicate Busted)  करते हुए यूपी एटीएस ने मुजफ्फरनगर निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी को धर्मांतरण के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। यूपी एटीएस ने विश्वसनीय इनपुट के आधार पर मौलाना कलीम सिद्दीकी को 21.9.21 को मेरठ से भारत का सबसे बड़ा धर्म परिवर्तन सिंडिकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है| वह जामिया इमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट चलाता है जो कई मदरसों को फंड करता है जिसके लिए उन्हें भारी विदेशी फंडिंग मिली है| जानकारी के अनुसार मौलाना कलीम उमर गौतम का करीबी है|



जांच से पता चलता है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी के ट्रस्ट को बहरीन से 1.5 रुपये सहित विदेशी फंडिंग में 3 करोड़ रुपये मिले है। इस मामले की जांच के लिए एटीएस की छह टीमों का गठन किया गया है|



उत्तर प्रदेश ADG (क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि, 20 जून को अवैध धर्मांतरण गिरोह संचालित करने वाले लोग गिरफ्तार गिए गए थे।इस संबंध में मुकदमा दर्ज़ किया गया था। उमर गौतम और इसके साथियों को ब्रिटिश आधारित संस्था से लगभग 57 करोड़ रुपये की फंडिंग की गई थी। जिसके खर्च का ब्योरा अभियुक्त नहीं दे पाए| इस संबंध में आज के अभियुक्त को छोड़कर कुल 10 लोग गिरफ्तार हुए थे जिसमें से 6 के खिलाफ विभिन्न तिथियों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, 4 के खिलाफ जांच चल रही है|




प्रशांत कुमार ने कहा कि,'''जांच में तथ्य प्रकाश में आए कि मौलाना कलीम सिद्दिकी अवैध धर्मांतरण के कार्य में लिप्त है और विभिन्न प्रकार की शौक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की आड़ में यह देशव्यापी स्तर पर किया जा रहा है, जिसके लिए विदेशों से भारी फंडिंग प्राप्त की जा रही है| 



ADG प्रशांत कुमार ने कहा कि,''जो सुनियोजित तरीके से संगठनात्मक रूप से किया जा रहा है। जिसमें देश के कई नामी लोग और संस्था शामिल हैं। तथ्य प्रमाणित हुआ है कि यह भारत का सबसे बड़ा धर्मांतरण सिंडिकेट संचालित करता है, गैर मुस्लिमों को गुमराह करके,डराकर धर्मांतरित करता है| अभी तक की जांच के अनुसार मौलाना के ट्रस्ट के खाते में एकमुश्त 1.5 करोड़ रुपया बहरीन से आया है। अब तक की जांच से कुल 3 करोड़ रुपये की फंडिंग के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। बीती रात लगभग 9 बजे मौलाना कलीम सिद्दिकी को उत्तर प्रदेश एटीएस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है|





पीएमटी प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण की है कलीम सिद्दीकी 


मौलाना कलीम मुजफ्फर नगर के फुलत का रहने वाला है और इसकी प्राथमिक शिक्षा फुलत के एक मदरसे में हुई इसके बाद पिकेट इंटर कॉलेज, खतौली से विज्ञान में इंटरमीडिएट पूरा किया। मौलाना कलीम ने मेरठ कॉलेज से बीएससी किया व पीएमटी प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। इस्लामी साहित्यकारों से प्रभावित होने और इस्लामी लोगों के साथ अच्छे संबंध होने के कारण कलीम ने एमबीबीएस करने के बजाय प्रसिद्ध इस्लामी संस्थान दारुल उलूम नदवतुल उलमा, लखनऊ में दाखिला लिया।




अवैध धर्मान्तरण का देशव्यापी सिंडिकेट चलाने व विदेशों से हवाला के जरिये फंडिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

● देश भर में कई मदरसों की फंडिंग कर तैयार किया है धर्मान्तरण का अवैध नेटवर्क 

उ.प्र. एटीएस ने 20 जून, 2021 को अवैध धर्मान्तरण के गिरोह को संचालित करने वाले कुछ लोगो को गिरफ्तार किया था जिसके सम्बन्ध में  उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2020 बनाम मुफ़्ती काजी, उमर गौतम, IDC (इस्मालिक दावा सेण्टर) संस्था व अन्य नाम पता अज्ञात, थाना-एटीएस, लखनऊ, उ.प्र. पर पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान महाराष्ट्र व गुजरात से भी गिरफ्तारियां की गयी जिनमें सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख पुत्र जैनुद्दीन निजामुद्दीन, उम्र 56 वर्ष, निवासी-306, कृष्णदीप टॉवर मिशन रोड, फतेहगंज, बड़ोदरा सिटी, गुजरात, रामेश्वर कावड़े उर्फ आदम उर्फ़ एडम पुत्र रामेश्वर कावड़े, उम्र 29 निवासीफ्लैट नं - 202, राहुल कॉम्प्लेक्स, नियर-गणेश पेठ बस स्टैंड के पास, नागपुर, कौशर आलम पुत्र शौकत अली खान, उम्र 50 निवासी -90 सिंधरी रोड, नीच कुल्ही लिहिया बाग के सामने, झरिया धनबाद झारखंड, भुप्रिय बन्दो उर्फ अर्सलान मुस्तफा पुत्र देवी दास मानकर, उम्र 29 मूल निवासी- गाँव-चौमाशी, जिला-गढ़ चिरौली हाल पता- कमरा नं-103, डीलक्स कैंटीन, हंशापुरी नागपुर, महाराष्ट्र प्रमुख अभियुक्त थे।




उमर गौतम व इसके साथियों को ब्रिटेन आधारित संस्था अल-फला ट्रस्ट से लगभग 57 करोड़ रूपये की फंडिंग की गयी थी जिसके खर्च का ब्यौरा उपरोक्त अभियुक्तगण नही दे सके थे। इस सम्बन्ध में साक्ष्यों के आधार पर विभिन्न तिथियों में आरोप-पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किए जा चुके है।



विवेचना के दौरान प्राप्त आसूचना की जांच के दौरान ऐसे तथ्य प्रकाश में आए कि मौलाना कलीम सिद्दीकी पुत्र स्व. हाजी अमीन, निवासी- फुलत, मुजफ्फर नगर, जो अधिकांशतः दिल्ली में निवास करता है, अवैध धर्मान्तरण के कार्य में लिप्त हैं और विभिन प्रकार की शैक्षणिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की आड़ में अवैध धर्मान्तरण का कार्य देशव्यापी स्तर पर किया जा रहा है जिसके लिए विदेशों से भारी मात्रा में फंडिंग की जा रही है और इस अवैध धन का प्रयोग कर वृहद् स्तर पर तेजी से धर्मान्तरण कराया जा रहा है जो सुनियोजित तरीके से संगठनात्मक रूप से किया जा रहा है जिसमे देश के कई नामी लोग व संस्थाएं शामिल हैं। यह भी तथ्य प्रामाणित हुए है कि यह भारत का सबसे बड़ा धर्मान्तरण सिंडिकेट संचालित करता है और गैर मुस्लिमों को गुमराह कर, भयाक्रांत कर उन्हें धर्मान्तरित करता है और फिर उन्हें भी दावा के कार्य के लिए तैयार करता है।



एटीएस उ.प्र. ने इलेक्ट्रोनिक व ग्राउंड सर्विलांस के साथ साथ सुदृण सूचना तंत्र सक्रिय कर आसूचना को पुष्ट किया तो यह तथ्य प्रकाश में आए कि मौलाना कलीम सिद्दीकी पुत्र स्व. अमीन सिद्दकी निवासी- फुलत, मुज़फ्फर नगर, नाम का व्यक्ति जो जामिया इमाम वलीउल्ला नामक एक ट्रस्ट भी संचालित करता है, देश भर में सामाजिक सौहार्द के कार्यक्रम की आड़ में भिन्न भिन्न प्रकार के लालच देकर अवैध धर्मान्तरण का सिंडिकेट संचालित कर रहा है। यह भी तथ्य प्रकाश में आएं कि कलीम सिद्दकी अपना ट्रस्ट संचालित करने के अलावा तमाम मदरसों की फंडिंग भी करता है जिसके लिए मौलाना कलीम को विदेशों से भारी धनराशि हवाला व अन्य अवैध माध्यमो से भेजी जाती है। मौलाना इन मदरसों की आड़ में पैगामे इंसानियत के सन्देश देने के बहाने लोगो को जन्नत और जहन्नुम जैसी बातों का लालच व भय दिखाकर इस्लाम स्वीकारने के लिए प्रेरित करता है और बाद में इन लोगो को प्रशिक्षित कर अन्य लोगो का धर्मान्तरण कराने हेतु प्रेरित करता है।



धर्मांतरण हेतु मौलाना कलीम का खुद का लिखा हुआ साहित्य जो प्रिंट और ऑनलाइन दोनों रूप में उपलब्ध है, का प्रयोग किया जाता है। यह साहित्य दावा/Dawa'h (धर्मांतरण हेतु आमंत्रण) हेतु निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। मौलाना कलीम लोगो के बीच में इस विश्वास को जागृत कर रहा था कि शरियत के अनुसार बनी व्यवस्था ही सबको न्याय दे सकती है और इस बात को समझाने के लिए मौलाना कलीम तीन तलाक जैसे मुद्दों को शरियत के अनुसार ही निपटाने की बात पर बल देता था। जिन संगठनों ने उमर गौतम से सम्बंधित ट्रस्ट “अलहसन एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन को फंडिंग की थी उन्ही स्रोतों से मौलाना कलीम सिद्दीकी के ट्रस्ट जामिया ईमाम वलीउल्लाह ट्रस्ट को भी अनियमित रूप से भारी मात्र में फंडिंग की गयी है अभी तक की जांच में मौलाना के ट्रस्ट के खाते में 1.5 करोड़ रूपये एक मुश्त बहरीन देश से आए और लगभग 3 करोड़ रूपये की कुल फंडिंग के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। यह भी तथ्य प्रमाणित हुए हैं कि उमर गौतम के पास से प्राप्त दस्तावेजों में जिन धर्मान्तरित व्यक्तियों का ब्यौरा है, उनका निकट सम्बन्ध कलीम सिद्दीकी से भी है।



इस क्रम में दिनांक 21.09.21 की रात्रि करीब 9 बजे मौलाना कलीम सिद्दीकी पुत्र स्व. हाजी अमीन, निवासी- फुलत, मुजफ्फर नगर को जनपद-मेरठ से एटीएस उ.प्र. द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जिसे ATS मुख्यालय लाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त मौलाना कलीम सिद्दीकी से पूछताछ के उपरांत मेडिकल कराकर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया । एटीएस ने गहन विवेचना को दृष्टिगत रखते हुए माननीय न्यायालय से मौलाना कलीम के पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु अनुरोध किया है जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए यूपी एटीएस की 06 टीमों का गठन कर साक्ष्य संकलन की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।




मौलाना कलीम मुजफ्फर नगर के फुलत का रहने वाला है और इसकी प्राथमिक शिक्षा फुलत के एक मदरसे में हुई इसके बाद पिकेट इंटर कॉलेज, खतौली से विज्ञान में इंटरमीडिएट पूरा किया। मौलाना कलीम ने मेरठ कॉलेज से बीएससी किया व पीएमटी प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। इस्लामी साहित्यकारों से प्रभावित होने और इस्लामी लोगों के साथ अच्छे संबंध होने के कारण कलीम ने एमबीबीएस करने के बजाय प्रसिद्ध इस्लामी संस्थान दारुल उलूम नदवतुल उलमा, लखनऊ में दाखिला लिया।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन