Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कांग्रेस ने बस्ती सदर से देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को मैदान में उतारा, टिकट मिलने पर पार्टी नेतृत्व का जताया आभार

  • by: news desk
  • 26 January, 2022
कांग्रेस ने बस्ती सदर से देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को मैदान में उतारा, टिकट मिलने पर पार्टी नेतृत्व का जताया आभार

लखनऊ:कांग्रेस ने बस्ती जिले की 5 सीटों में 3 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं।  कांग्रेस ने बस्ती जिले की बस्ती सदर विधानसभा सीट पर बुधवार को प्रत्याशी का एलान किया है| कांग्रेस ने सदर विधानसभा सीट पर देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है| टिकट मिलने के बाद बस्ती सदर से कांग्रेस के प्रत्याशी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है|   बता दें कि,रुधौली विधानसभा से बसंत चौधरी काग्रेस के प्रत्याशी होगे| हरैया विधानसभा से लाबोनी सिंह काग्रेस की प्रत्याशी होगी|



कांग्रेस नेता देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ,''मेरे ऊपर और बस्ती जनपद के कार्यकर्ताओं के ऊपर विश्वास कर मुझे कांग्रेस पार्टी द्वारा बस्ती सदर से विधानसभा प्रत्याशी घोषित करने के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी  जी राष्ट्रीय सचिव आदरणीय राजेश तिवारी जी, प्रदेश अध्य्क्ष आदरणीय अजय कुमार लल्लू जी  एवं  प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय विश्वविजय सिंह जी को बहुत बहुत आभार।




बसपा ने जिले की सभी सीटों पर घोषित कर दिया है प्रत्याशी

बता दें जिले में बसपा ने सभी सीटों पर टिकट का ऐलान कर दिया है| पार्टी ने बस्ती सदर से डॉक्टर आलोक वर्मा और हर्रैया विधानसभा से पूर्व काबीना मंत्री राजकिशोर सिंह को टिकट दिया है| इसके अलावा महादेवा विधान सभा से लक्ष्मी चन्द्र खरवार, कप्तानगंज से जहीर अहमद (जिम्मी) रूधौली विधानसभा अशोक कुमार को प्रत्याशी बनाए जा चुका है|



अभी तक समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने टिकटों का ऐलान नहीं किया है| जिले की पांच सीटों पर अभी तक सिर्फ बसपा ने ही प्रत्याशियों का ऐलान किया है|



यूपी विस चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 89 नामों की तीसरी लिस्ट

बताते चलें कि,कांग्रेस ने बुधवार को 89 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमें 37 महिलाओं को मैदान में उतारा गया है। अयोध्या में रुदौली से दयानंद शुक्ला, मिल्कीपुर से नीलम कोरी, बीकापुर से अखिलेश यादव को प्रत्याशी बनाया गया है|



कांग्रेस की इस तीसरी लिस्ट में पूनम कंबोज को बेहट, अकबरी बेगम को बिजनौर, बाला देवी सैनी को नूरपुर, दारख्शा अहसान खान को कुदंरकी, सरोज देवी को हाथरस, छवि वार्ष्णेय को सिकंदरा राव, दिव्या शर्मा को अमनपुर, तारा राजपुर को मरहारा, नीलिम राज को जालेसर, भौनगांव, फरह नईम को शेखपुर, अल्का सिंह को बिथरी चैनपुर, ममता वर्मा को हरगांव, अनुपमा द्विवेदी को लहरपुर, ऊषा देवी को महमूदाबाद, कमला रावत को सिधौली, सुनीता देवी को गोपामऊ, आकांक्षा वर्मा को सांडी, नीलम शाक्य को तिरवा, स्नेहलता धोरे को भरतना, सुमन व्यास को बिधूना, मनोरमा शंखवार को रसूलावाद, नेहा संजीव निरंजन को गारौथा, निर्मला भारती को चित्रकूट, कमला प्रजापति को जहानाबाद, सुनीता सिंह पटेल को पट्टी, गौरी यादव को बाराबंकी, नीलम कोरी को मिल्कीपुर, सत्यमवदा पासवान को अलापुर, रागिनी पाठक को जलालपुर, वंदना शर्मा को भींगा, ज्योति वर्मा को सरस्वती, बबिता आर्य को बलरामपुर, किरन शुक्ला को बंसी, मेनिका पांडेय को पिपराइच, अंबर जहां को पठारदेवा से टिकट दिया है।



पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें लिंक

https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-congress-releases-third-list-of-89-candidates-for-uttar-pradesh-assembly-polls




उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर जिले प्रमुख हैं। दूसरे चरण में 14 फरवरी को नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत प्रमुख जिले हैं। 



https://www.thevirallines.net/prayagraj-news-uttar-pradesh-priyanka-gandhi-calls-brutal-beating-of-students-in-prayagraj-extremely-condemnable



यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी| यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा| इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीटों और सातवें फेज में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा|


https://www.thevirallines.net/prayagraj-news-uttar-pradesh-akhilesh-targets-yogi-govt-over-barbaric-beating-of-students-competitive-in-prayagraj




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन