Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी विस चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 89 नामों की तीसरी लिस्ट: जलालपुर से रागिनी पाठक और बीकापुर से अखिलेश यादव को टिकट

  • by: news desk
  • 26 January, 2022
यूपी विस चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 89 नामों की तीसरी लिस्ट: जलालपुर से रागिनी पाठक और बीकापुर से अखिलेश यादव को टिकट

लखनऊ:  कांग्रेस ने बुधवार को 89 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमें 37 महिलाओं को मैदान में उतारा गया है। जलालपुर से रागिनी पाठक , बीकापुर से अखिलेश यादव , चित्रकूट से निर्मला भारती और जहानाबाद से कमला प्रजापति को कांग्रेस ने टिकट दिया है। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में भी पहली और दूसरी सूची की तरह महिलाओं को करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी दी गई है। तीसरी सूची में सामान्य वर्ग के 27, मुस्लिम 21, ओबीसी 23, एससी 18 हैं। इसमें सामान्य वर्ग में भूमिहार एक, ब्राह्मण 13, कायस्थ एक, राजपूत 11, वैश्य एक हैं।



वहीं,23 ओबीसी में सात कुर्मी, यादव तीन, लोध राजपूत दो, निषाद दो, सैनी दो हैं। इसके अलावा जाट, कंबोज, कुश्वाहा, लोधी, पाल, प्रजापति, शाक्य को एक-एक टिकट दिया गया है। वहीं, 18 एससी को टिकट दिया गया है। इसमें धोबी 2, जाटव 9, कोरी 2, पासी 3, संखवार और वाल्मीकि को एक-एक टिकट दिया गया है।




अब तक 103 महिलाओं को टिकट दिया गया

बताते चलें कि कांग्रेस ने इससे पहले 20 जनवरी को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की थी। उसमें 41 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था, जिसमें से 16 महिलाएं थीं। कांग्रेस की पहली सूची 13 जनवरी को जारी की थी। उसमें 125 उम्मीदवारों में से 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था।


कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 255 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिसमें कुल 103 महिलाओं को टिकट दिया गया है। कांग्रेस की तीसरी सूची के मुताबिक, बेहट से पूनम काम्बोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को टिकट दिया गया है। इनके अलावा कई और महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है।




कांग्रेस की इस तीसरी लिस्ट में पूनम कंबोज को बेहट, अकबरी बेगम को बिजनौर, बाला देवी सैनी को नूरपुर, दारख्शा अहसान खान को कुदंरकी, सरोज देवी को हाथरस, छवि वार्ष्णेय को सिकंदरा राव, दिव्या शर्मा को अमनपुर, तारा राजपुर को मरहारा, नीलिम राज को जालेसर, भौनगांव, फरह नईम को शेखपुर, अल्का सिंह को बिथरी चैनपुर, ममता वर्मा को हरगांव, अनुपमा द्विवेदी को लहरपुर, ऊषा देवी को महमूदाबाद, कमला रावत को सिधौली, सुनीता देवी को गोपामऊ, आकांक्षा वर्मा को सांडी, नीलम शाक्य को तिरवा, स्नेहलता धोरे को भरतना, सुमन व्यास को बिधूना, मनोरमा शंखवार को रसूलावाद, नेहा संजीव निरंजन को गारौथा, निर्मला भारती को चित्रकूट, कमला प्रजापति को जहानाबाद, सुनीता सिंह पटेल को पट्टी, गौरी यादव को बाराबंकी, नीलम कोरी को मिल्कीपुर, सत्यमवदा पासवान को अलापुर, रागिनी पाठक को जलालपुर, वंदना शर्मा को भींगा, ज्योति वर्मा को सरस्वती, बबिता आर्य को बलरामपुर, किरन शुक्ला को बंसी, मेनिका पांडेय को पिपराइच, अंबर जहां को पठारदेवा से टिकट दिया है।




क्रम संख्या विधानसभा सीटप्रत्याशी
1.बेहतपूनम कंबोज
2.नकुररणधीर सिंह
3.सहारनपुरसंदीप राणा
4.देवबंदराहत खलीली
5.रामपुर मनिहारन (एससी)ओमपाल सिंह
6.गंगोहअशोक सैनी
7.बरहापुरहाजी अहसान अली अंसारी
8.धामपुरहुसैन अहमद अंसारी
9.बिजनौरअकबरी बेगम
10.चांदपुरउदय त्यागी उर्फ माइकल
11.नूरपुरबाला देवी सैनी
12.कंठमोहम्मद इसरार सैफिक
13.कुंदरकीदरक्षा अहसान खान
14.सुरराम रक्षपाल सिंह
15.मिलक (एससी)कुमार एकलव्य वाल्मीकि
16.नौगवां सादातरेखा सुखराज रानी
17.हसनपुरआसिम हुसैन साबरी
18.हाथरस (एससी)सरोज देवी
19.सादाबादमथुरा प्रसाद कुशवाहा
20.सिकंदर रावडॉ. छवि वार्ष्णेय
21.फिरोजाबादसंदीप तिवारी
22.अमनपुरदिव्या शर्मा
23.पटियालीमो. इमरान अली
24.अलीगंजसुभाष चंद्र वर्मा
25.मरहारातारा राजपूत
26.जलेसर (एससी)नीलिमा राज
27.भोंगांवममता राजपूत
28.गुन्नौरविजय शर्मा
29.सहसवानराजवीर सिंह यादव
30.बिलसीअंकित चौहान
31.शेखूपुरफराह नईम
32.दातागंजआतिफ खान जख्मी
33.भोजीपुरासरदार खान
34.फरीदपुर (एससी)विशाल सागर
35.बिठारी चैनपुरअलका सिंह
36.बरेलीकृष्णा कांत शर्मा
37.बरेली कैंटमोहम्मद इस्लाम अंसारी उर्फ बब्बू
38.मोहालीआशीष मिश्रा
39.हरगांव  (एससी)ममता वर्मा
40.लहरपुरअनुपमा द्विवेदी
41.महमूदाबादउषा देवी वर्मा
42.सिधौली (एससी)कमला रावत
43.मिश्रिख (एससी)सुभाष चंद्र राजवंशी
44.सवाईजपुरराजवर्धन सिंह राजू
45.हरदोईआशीष कुमार सिंह
46.गोपमऊ (एससी)सुनीता देवी
47.सांडी (एससी)आकांक्षा वर्मा
48.बालमऊ (एससी)सुरेंद्र कुमार
49.सफीपुर (एससी)शंकर लाल गौतम
50.सदरअभिषेक सिंह राणा
51.तिरवानीलम शाक्य
52.भरथना (एससी)स्नेहलता दोहरे
53.बिधूनासुमन व्यास
54.दिबियापुरमनोज कुमार पाली
55.रसूलाबाद (एससी)मनोरमा शंखवार
56.अकबरपुर-रानियाअमरीश सिंह गौरी
57.सिकंदरनरेश कटियारी
58.भोगनीपुरगोविंद निषाद
59.बिठूरअशोक कुमार निषाद
60.मौरानीपुर (एससी)भगवान दास कोरी
61.गरौथानेहा संजीव निरंजन
62.चरखारीनिर्दोश दीक्षित
63.चित्रकूटनिर्मला भारती
64.झानाबादकमला प्रजापति
65.बिंदकीकमला प्रजापति
66.फतेहपुरअभिमन्यु सिंह
67.पट्टीमो. मोहसिन खान
68.कुर्सीजमील अहमद
69.बाराबंकीगौरी यादव
70.रुदौलीदयानंद शुक्ला
71.मिल्कीपुर (एससी)नीलम कोरीक
72.बीकापुरअखिलेश यादव
73.टांडासैयद मिर्जाउद्दीन किचौची
74.अलापुर (एससी)सत्यमवाड़ा पासवान
75.जलालपुररागिनी पाठक
76.नानपाराअब्दुल मोहम्मद सिद्दीकी
77.मटेराअली अकबर
78.पयागपुरमेजर राणा
79.भिंगावंदना शर्मा
80.श्रावस्तीज्योति वर्मा
81.गैंसरीइश्तियाक अहमद खान
82.बलरामपुर (एससी)बबीता आर्य
83.शोहरतगढ़चौधरी रवींद्र प्रताप उर्फ पप्पू
84.बंसीकिरण शुक्ला
85.इतवाअरशद खुर्शीदो
86.बस्ती सदरदेवेंद्र कुमार श्रीवास्तव
87.पिपराइचमनेकी पांडे
88.पाथरदेवअंबर जहां
89.बांसडीहपुनीत पाठक




उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर जिले प्रमुख हैं। दूसरे चरण में 14 फरवरी को नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत प्रमुख जिले हैं। 



https://www.thevirallines.net/prayagraj-news-uttar-pradesh-priyanka-gandhi-calls-brutal-beating-of-students-in-prayagraj-extremely-condemnable




यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी| यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा| इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीटों और सातवें फेज में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा|



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-congresss-up-youth-manifesto-20-lakh-jobs-guaranteed-read-full





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन