Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: ऑपरेशन तमंचा में 6 अंतरराज्यीय असलहा तस्कर दबोचे

  • by: news desk
  • 14 July, 2021
Basti News: ऑपरेशन तमंचा में 6 अंतरराज्यीय असलहा तस्कर दबोचे

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 6 असलहा तस्कर गिरफ्तार। ऑपरेशन तमंचा के तहत हरैया पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान 6 अंतर्राज्यीय असलहा तस्करों को भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया| बस्ती जिले के हरैया थाना के विशेषरगंज हरैया मार्ग के बेलाडे शुक्ल के पास हुई मुठभेड़। पुलिस ने अखिलेश शर्मा ,राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी,राहुल सिंह उर्फ अमिताभ सिंह,राजू पाठक,विनय भाष्कर सिंह विशाल सिंह को किया गिरफ्तार। गैंग लीडर बताया जा रहा विशाल सिंह और राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी ।



पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया,' स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, प्रभारी विनोद यादव, SHO हरैया विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मुखबीर ख़ास की सूचना पर 6 अंतर्राज्यीय असलहा तस्करों को विशेषरगंज से हरैया मार्ग पर NH-28 से लगभग 250 मीटर पर बेलाडे शुक्ल से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एवं उनके निशानदेही पर भारी मात्रा मे अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया।




पुलिस ने अभियुक्तो के पास से दो पिस्टल देशी .32 बोर ,2 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस .32 बोर किया बरामद।1 तमंचा .32 बोर ,1  कारतूस जिंदा.32 बोर ,2  तमंचा 315 बोर ,3 जिन्दा ,5 खोखा कारतूस 315 बोर किया बरामद। 1 तमंचा .303 बोर व दो जिन्दा कारतूस 303 बोर ,5 तमंचा 12 बोर ,2 कारतूस जिन्दा 12 भी किया बरामद। एक डिस्कवर मोटर साइकिल , एक स्पेलेंडर मोटर साइकिल , एक TVS रेडान मोटर साइकिल भी बरामद



पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार राय द्वारा थाना हरैया पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त टीम को सराहनीय कार्य के लिये रुपये 25000/- के ईनाम से पुरस्कृत किया गया।




असलहा तस्कर पिस्टल को 25 हज़ार में खरीद कर बेचते थे 35 हज़ार में, कट्टा कम दाम में खरीदकर बेचते थे 4 हज़ार में।



पूछताछ करने पर अभियक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह हैं, जिसका लीडर विशाल सिंह पुत्र रामकृष्ण सिंह व राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी हैं। हम लोग आस-पास के जनपदो में लोगो को अवैध शस्त्र तमंचा 12 बोर कोरुपये 3500/-, 315 बोर रुपये 4500/- व पिस्टल को रुपये 35,000-40,000/- में विक्रय करते है एवं प्राप्त धन को आपस में बाँटकर उसी से अपना भरण-पोषण करते है। हम लोगों द्वारा अवैध पिस्टल को बिहार राज्य से लाकर विक्रय किया जाता है एवं अन्य असलहों को आस-पास के जनपदों से लाकर बेचते हैं।





गिरफ्तार अभियक्तो का विवरण

1. अखिलेश शर्मा पुत्र रामचन्द्र शर्मा निवासी महदेवा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 21 वर्ष |

2. राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी निवासी नथउपुर थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष (गैंग लीडर)। 

3. राहुल सिंह उर्फ अमिताभ सिंह पुत्र शेष कुमार सिंह निवासी भैरोपुर थाना पैकोलिया जिला बस्ती उम्र करीब 26 वर्ष | 

4. राजू पाठक पुत्र राम चन्द्र पाठक निवासी सकरदहा टोला मटिहनिया थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष ।

5. विनय भाष्कर सिंह पुत्र हरि शंकर सिंह निवासी एकडंगी थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र करीब 23 वर्ष | 

6. विशाल सिंह पुत्र रामकृष्ण सिंह निवासी मुरादीपुर थाना हरैया जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष (गैंग लीडर)।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन