Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हिंदुत्ववादी गंगा में अकेले स्नान करता है, हिंदू करोड़ो लोगों के साथ स्नान करता है: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज

  • by: news desk
  • 18 December, 2021
हिंदुत्ववादी गंगा में अकेले स्नान करता है, हिंदू करोड़ो लोगों के साथ स्नान करता है: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज

अमेठी: अमेठी में ''बीजेपी भगाओ महंगाई हटाओ'' जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा,''हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है और हिन्दू करोड़ों लोगों के साथ गंगा में स्नान करता है| 2019 लोकसभा के बाद कांग्रेस के गढ़ में राहुल गांधी ने जगदीशपुर के हरिमऊ में उमड़े जनसैलाब को मंच से संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, हिंदुत्ववादी गंगा में अकेले स्नान करता है, हिंदू करोड़ो लोगों के साथ स्नान करता है।


ढाई साल बाद कांग्रेस के गढ़ में राहुल गांधी ने जगदीशपुर के हरिमऊ में जनसभा को संबोधित किया। मंच से राहुल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा हिंदुत्ववादी गंगा में अकेले स्नान करता है और हिंदू करोड़ों लोगों के साथ स्नान करता है। आज एक तरफ हिंदू खड़े हैं, जो सच्चाई फैलाते हैं। दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं, जो नफरत फैला रहे हैं'।



राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने केवल अकेले गंगा में स्नान किया। योगी को भी हटा दिया, राजनाथ सिंह को भी फेंक दिया। आजकल देश में हिंदू धर्म की बात हों रही हैं। हिंदू क्या होता है? क्या हिंदू झूठा होता है? मैं बताता हूं। वो व्यक्ति जो सच्चाई के सामने पूरा जीवन जीता है वो हिंदू है। जिसमें नफरत, क्रोध, हिंसा न हो वो हिंदू है।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,' एक तरफ सच्चाई, दूसरी तरफ झूठ; एक तरफ प्यार, दूसरी तरफ नफरत; एक तरफ अहिंसा, दूसरी तरफ हिंसा। महात्मा गांधी हिंदू और नाथूराम गोडसे हिंदुत्ववादी| हिंदू की भावना अंदर से पैदा होती है, निडरता से पैदा होती है। जिसके दिल में डर होगा, वो हिंदू हो ही नहीं सकता, हिंदू सबके गले लगता है, हिंदू कभी किसी से झूठ नहीं बोल सकता|



,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,''हिंदुत्ववादी झूठ का प्रयोग करता है, हिंदुत्ववादी अपने डर के सामने अपना सिर झुकाता है, हिंदुत्ववादी अपने डर को नफरत और हिंसा में बदलता है। 



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,''हिंदू का मतलब- वो व्यक्ति जो पूरी जिंदगी सच्चाई के रास्ते पर चलता है - वो व्यक्ति जो डर के सामने सिर नहीं झुकाता - वो व्यक्ति जो अपने डर को नफरत, क्रोध और हिंसा में नहीं बदलने देता,  उसे हमें हिंदू कहते हैं।



हिंदू की भावना अंदर से पैदा होती है, निडरता से पैदा होती है। जिसके दिल में डर होगा, वो हिंदू हो ही नहीं सकता, हिंदू सबके गले लगता है, हिंदू कभी किसी से झूठ नहीं बोल सकता|



राहुल गांधी ने कहा,''आप झूठ और सच में फर्क पहचानिए, झूठ कौन बोल रहा है, सच कौन बोल रहा है, इस बात को आप पहचानिए और सच्चाई के साथ खड़े हो जाइए | नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, कहा कि कालेधन के खिलाफ लड़ाई है, कालाधन मिट जाएगा। सच या झूठ? हिंदू या हिंदुत्ववादी| नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दी, जीएसटी से स्मॉल-मीडियम बिजनेस वालों को फायदा नहीं मिला, जबकि सबसे बड़े उद्योपतियों को फायदा मिला|




राहुल गांधी ने कहा कि ,''ये रिश्ता सालों पुराना है और ये सच्चाई का रिश्ता है, ये झूठा रिश्ता नहीं है। हमारा पारिवारिक रिश्ता है, राजनीतिक रिश्ता नहीं है| हम पिता के साथ यहां आते थे। यहां आज पक्की सड़कें हैं। कांग्रेस ने यहां सड़कों का जाल नेशनल हाईवे बनाया। लेकिन पहले यहां बारिश में पानी में होकर पापा के साथ जाते थे। हमारा आपका यह रिश्ता झूठ का नहीं सच्चाई का रिश्ता है। यहां जब मैं एमपी था, जबरदस्त विकास किया। पूरे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा नेशनल हाईवे अमेठी से निकलते हैं। एचएल ट्रिपल आईटी यह सब हमने करके दिया। पीएम यहां आए और आपसे झूठे वादे किए कि एके-203 की फैक्ट्री दिया। झूठ कह गए। आप भी जानते हैं कांग्रेस ने दिया।



 'जन जागरण अभियान' पदयात्रा में राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि देश के सामने दो सवाल हैं। पहला बेरोजगारी और दूसरा महंगाई। जब इस पर सवाल किया जाता है तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जवाब नहीं देते हैं। ये नहीं बताते कि रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है। पीएम मोदी इसका जवाब नहीं देंगे।



राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तीन काले कानून लाए। पहले कहा कि कानून किसानों के हित में हैं। एक साल किसान धरने पर रहा। अब कह रहे माफी मांग रहा गलती हुई। लोकसभा में कहा एक भी किसान नहीं मरा है। हमने पंजाब में 400 किसानों की मदद की। नोटबंदी और जीएसटी का फायदा किसानों को, दुकानदारों को नहीं मिला।



जनसभा में भीड़ देखकर राहुल ने कहा कि अमेठी में आज भी हर गली वैसी ही है। सिर्फ जनता की आंखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है। दिलों में आज भी पहले सी जगह है। आज भी एक हैं हम, अन्याय के खिलाफ!।



आज लद्दाख में चीन की सेना, हिंदुस्तान के अंदर बैठी हुई है। दिल्ली जितनी जमीन हिंदुस्तान से छीनकर अपनी बना ली, लेकिन पीएम ने कुछ न बोला, न कुछ किया। जब उनसे पूछा गया कि चीन ने क्या जमीन ली है, उन्होंने कहा कि कोई जमीन नहीं ली। जबकि बाद में रक्षा मंत्रालय ने माना कि चीन ने हमारी जमीन ली। ये सच्चाई है जो छिप नहीं सकता।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन