Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

  • by: news desk
  • 15 July, 2022
रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

कोलंबो:  श्रीलंका में जारी संकट के बीच श्रीलंका के  प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने गोटाबाया राजपक्षे के उत्तराधिकारी चुने जाने तक श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली| श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद उन्हें शपथ दिलाई गई|



श्रीलंका के सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (SLPP) सांसद गेविंदु कुमारतुंगा ने कहा,''' 20 जुलाई, 2022 तक नया राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा|कुमारतुंगा ने कहा,'हमने अगले राष्ट्रपति का चयन करने के लिए एक टाइम टेबल तय किया है। नामांकन के बाद बुधवार को मतदान होने के बाद नए राष्ट्रपति का फैसला हो जाएगा|



गोटाबाया राजपक्षे ने गुरुवार देर रात मालदीव से सिंगापुर पहुंचने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था| दिवालिया हो चुके देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण अपने और अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच देश छोड़कर चले जाने के बाद राजपक्षे ने इस्तीफा दिया था| राजपक्षे ने गुरुवार को एक ‘निजी यात्रा' पर सिंगापुर जाने की अनुमति मिलने के तुरंत बाद अध्यक्ष को अपना इस्तीफा पत्र ईमेल के जरिए भेजा था|



श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धन ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की पुष्टि की थी| अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धन ने कहा,'हां इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा... सदस्यों को कल (राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए) आमंत्रित किया जाएगा|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन