Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

श्रीलंका संकट: देश की सड़कों पर जनता का भारी विरोध, PM आवास पर कब्ज़ा, एक की मौत, CDS की नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील; कल सुबह 5 बजे तक पूरे देश में कर्फ्यू

  • by: news desk
  • 13 July, 2022
श्रीलंका संकट: देश की सड़कों पर जनता का भारी विरोध, PM आवास पर कब्ज़ा, एक की मौत, CDS की नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील; कल सुबह 5 बजे तक पूरे देश में कर्फ्यू

कोलंबो: Sri Lanka Economic Crisis:  आर्थिक संकट के जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भाग गए हैं। राजपक्षे के देश छोड़ने से लोगों का गुस्सा और भड़क गया है। राजधानी कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं। लोगों के उग्र विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इमरजेंसी का ऐलान किया है।



प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास और नेशनल टीवी 'रूपवाहिनी' के स्टूडियो पर कब्जा कर लिया। जबकि हजारों की तादाद में लोग संसद भवन और मार्च कर रहे हैं। नेशनल टीवी पर कब्जे के बाद चैनल ने प्रसारण को रोक दिया| कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई।



Sri Lanka Crisis Update: 



कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना में कल सुबह 5 बजे तक पूरे देश में कर्फ्यू लगाया है|



26 वर्षीय प्रदर्शनकारी की मौत

फ्लावर रोड में प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी की सांस लेने में तकलीफ के बाद मौत हो गई। प्रदर्शनकारी कोलंबो के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था|



श्रीलंका का मुद्दा हमारे लिए चिंता का विषय

पश्चिम बंगाल: लोक सभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता में कहा,''श्रीलंका का मुद्दा हमारे लिए चिंता का विषय है। भारत सरकार को श्रीलंका के इस स्थिति से निपटने के लिए काफी सक्रिय होना चाहिए| श्रीलंका का उत्तरी भाग दक्षिण भारतीय राज्य के करीब है तो शरणार्थी भारत में आ सकते हैं क्योंकि श्रीलंका की स्थिति ठीक नहीं है तो मैं सरकार को प्रस्ताव दूंगा कि एक सर्वदलीय बैठक करनी चाहिए ताकि हम श्रीलंका स्थिति पर अपने विचार व्यक्त कर सकें|



CDS ने सभी नागरिकों से देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है

श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने सभी नागरिकों से देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों और पुलिस को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया|



आज सिंगापुर के लिए रवाना होगें राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे

सूत्रों के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आज सुबह मालदीव के लिए रवाना हुए थे, उन्हें आज सिंगापुर के लिए रवाना होना है|



प्रदर्शनकारियों ने किया PM आवास पर कब्ज़ा

श्रीलंका के पीएम दफ्तर पर प्रदर्शनकारियों ने कब्ज़ा कर लिया है। श्रीलंका में प्रदर्शन के कारण हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है।



नेशनल TV पर प्रसारण बंद

श्रीलंकाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,''श्रीलंका का राष्ट्रीय टीवी चैनल रूपवाहिनी कॉरपोरेशन के प्रसारण को रोका गया। कोलंबो में प्रदर्शनकारियों से अपने परिसर के घिर जाने के बाद चैनल ने प्रसारण को रोक दिया|



कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास के पास सैन्य बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े।



PM तभी कार्यवाहक राष्ट्रपति बन सकते है जब राष्ट्रपति उन्हें नियुक्त करें

विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने कहा, PM तभी कार्यवाहक राष्ट्रपति बनते हैं जब राष्ट्रपति उन्हें नियुक्त करें, उनका कार्यालय खाली हो, या स्पीकर के परामर्श से मुख्य न्यायाधीश को लगे कि राष्ट्रपति कार्य करने में असमर्थ हैं। इनके बिना, PM राष्ट्रपति की शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकते|



प्रधानमंत्री के आवास के बाहर हवाई फायरिंग

कोलंबो में श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने के दौरान हवा में गोलियां चलने की आवाज सुनी गई।



कोलंबो में आपातकाल की घोषणा 

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश से भाग जाने के बाद श्रीलंका ने आपातकाल की घोषणा की| श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के मालदीव भाग जाने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में आपातकाल की स्थिति घोषित की|



प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए छोड़े आंसू गैस के गोले

कोलंबो में श्रीलंकाई प्रधानमंत्री आवास में घुसने के लिए दीवार फांद रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सैन्य कर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े।



सरकार के खिलाफ नारेबाजी

कोलंबो में प्रधानमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों की तैनाती की गई है। मौके पर पहुंचे प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।



राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री का भी इस्तीफा चाहते हैं प्रदर्शनकारी: MEA के पूर्व सलाहकार

श्रीलंका में विदेश मंत्रालय के पूर्व सलाहकार हरीम पीरिस ने कहा, प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री का भी इस्तीफा चाहते हैं क्योंकि संविधान के अनुसार अगर राष्ट्रपति इस्तीफा देते हैं तो प्रधानमंत्री अंतरिम या कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाते हैं। प्रदर्शनकारी दोनों को ही नहीं चाहते|



प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए

विदेश मंत्रालय के पूर्व सलाहकार हरीम पीरिस ने कहा,'जब प्रदर्शनकारी यहां आ रहे थे तब उन पर आंसू गैस के गोले दागे गए। प्रदर्शनकारी अब प्रधानमंत्री के आवास के प्रवेश द्वार की ओर जा रहे हैं, स्पेशल फोर्स, आर्म्ड फोर्स को भी सड़कों पर उतार दिया है| हमें उम्मीद है कि निहत्थे प्रदर्शनकारियों के ऊपर हथियार नहीं उठाएंगे क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो वह क़ानून का घोर उल्लंघन होगा|



प्रदर्शनकारियों ने किया PM आवास की तरफ़ कूच

कोलंबो में प्रदर्शनकारियों ने किया PM आवास की तरफ़ कूच, भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात


इस्तीफा देने से पहले ही  देश छोड़कर भाग गए गोतबाया

देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षा ने इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने अपनी जगह प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति बना दिया है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री आवास के बाहर इस समय भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री का भी इस्तीफा मांग रहे हैं।



प्रधानमंत्री आवास पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

कोलंबो में विरोध प्रदर्शन के चलते श्रीलंका के प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कोलंबो में प्रदर्शनकारी श्रीलंका प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर बढ़ रहे हैं। 



अपना इस्तीफा दिए बिना ही देश से चले गए राजपक्षे: SJBP के सांसद

श्रीलंका में समागी जाना बालवेगया पार्टी के सांसद पाटली चंपिका रणावाका ने कहा, वे (गोटबाया राजपक्षे) अपना इस्तीफा दिए बिना ही देश से चले गए। स्पीकर और पूरे देश को भरोसा था कि वे अपना इस्तीफा ठीक तरह से देंगे और संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री अन्तरिम राष्ट्रपति होते...और हम अगले हफ्ते तक राष्ट्रपति के बचे कार्यकाल के लिए नए राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को सांसद में गुप्त मतपत्र के द्वारा कर लेते|



श्रीलंका की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

राष्ट्रपति के देश छोड़ते ही कोलंबो में हंगामा" सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी



एयरफोर्स ने गोतबाया को एयरक्राफ्ट दिया

श्रीलंकाई वायु सेना मीडिया निदेशक ने कहा ,''श्रीलंका के राष्ट्रपति, 2 अंगरक्षकों के साथ पहली महिला को मालदीव के लिए उड़ान भरने के लिए आव्रजन, सीमा शुल्क और अन्य कानूनों के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा पूर्ण अनुमोदन के अधीन किया गया। 13 जुलाई की सुबह उन्हें वायु सेना के विमान उपलब्ध कराए गए थे|



भारतीय उच्चायोग ने राजपक्षे को देश से भगाने में मदद करने की खबर का खंडन किया

श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे को देश से भगाने में मदद करने की खबर का खंडन किया है|  कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने कहा ,''भारतीय उच्चायोग ने स्पष्ट रूप से निराधार मीडिया रिपोर्टों का खंडन करता है कि भारत ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की हाल ही में श्रीलंका से बाहर यात्रा की सुविधा प्रदान की है|




राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपनी पत्नी के साथ देश छोड़ा, एयरफ़ोर्स के विमान से मालदीव गए

इस्तीफा देने से पहले ही श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपने परिवार के साथ देश छोड़कर फरार हो गए हैं| श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे मालदीव पहुंचे। श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टी की है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश छोड़ दिया है|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन