Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दक्षिण कोरिया के सियोल में 'हैलोवीन' कार्यक्रम में मची भगदड़ में 151 लोगों की मौत, 150 घायल; राष्ट्रीय शोक घोषित

  • by: news desk
  • 30 October, 2022
दक्षिण कोरिया के सियोल में 'हैलोवीन' कार्यक्रम में मची भगदड़ में 151 लोगों की मौत, 150 घायल; राष्ट्रीय शोक घोषित

सियोल: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के इटावन ज़िले में 'हैलोवीन' कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 151 लोग मारे गए और 150 अन्य घायल हो गए|  मची भगदड़ के बाद घायलों और मृतकों को अस्पताल में लाया गया। वही, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने रविवार को राष्ट्रीय शोक घोषित की|



अधिकारियों ने बताया,'' सियोल के इटावन में हैलोवीन भगदड़ में घायलों की संख्या 150 हुई और 151 लोगों की मृत्यु हुई हैं।" हैलोवीन भगदड़ में मरने वाले दो और 15 घायल दूसरे देश के थे|



आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि लोकप्रिय इटावन जिले में जश्न मनाने वाली भारी भीड़ शनिवार रात एक गली में पहुंच गई, जिससे भगदड़ गई है।



योंगसन फायर स्टेशन के प्रमुख चोई सुंग-बीओम ने कहा कि 19 विदेशियों सहित 151 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने घटनास्थल पर एक ब्रीफिंग में बताया कि 150 लोग घायल हो गए, जिनमें से 19 की हालत गंभीर है।



दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की, जिनमें ज्यादातर किशोर और 20 साल के लोग थे, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा,"यह वास्तव में दुखद है,"। "यह एक त्रासदी और आपदा हैं...जो नहीं होनी चाहिए थी.




देश में 'COVID-19 प्रतिबंध और social Distancing' को हटाने के बाद तीन साल में सियोल में यह पहला हैलोवीन कार्यक्रम था। पार्टी में जाने वालों में से कई ने मास्क और हैलोवीन की पोशाक पहन रखी थी। इस कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोग शामिल हुए हैं| ये सभी लोग शनिवार की रात को हैलोवीन मनाने के लिए मेगासिटी के केंद्रीय जिले इटावन में जमा हुए थे











आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन