Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“सम्मानित महसूस कर रहा हूं, यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है..”: ब्रिटेन के मनोनीत प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बोले

  • by: news desk
  • 24 October, 2022
“सम्मानित महसूस कर रहा हूं, यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है..”:  ब्रिटेन के मनोनीत प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बोले

लंदन:  कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक को ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री घोषित किया गया है। ब्रिटेन के मनोनीत प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कंजरवेटिव पार्टी के मुख्यालय पहुंचे और पार्टी के सांसदों से मुलाकात की| कंजरवेटिव पार्टी की सांसद पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने की घोषणा के बाद सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया| पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सनक पहले भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधान मंत्री बन गए हैं|



ब्रिटेन के मनोनीत PM ऋषि सुनक ने सोमवार को कहा कि,''वे अपने साथी सांसदों का समर्थन पाने और नेता चुने जाने के बाद खुद को सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं| वे इस जिम्‍मेदारी को विनम्रता से स्‍वीकार करते हैं|



 ऋषि सुनक ने कहा कि,'मैं लिज़ ट्रस को देश के लिए उनके द्वारा दी गई सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कई बदलाव के बीच अपनी सेवा गरिमा के साथ की। अपने संसदीय सहयोगियों का समर्थन और कंजरवेटिव और यूनियनिस्ट पार्टी के नेता के रूप में चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं| सुनक ने कहा कि,''यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है कि मैं जिस पार्टी से प्यार करता हूं उसकी सेवा करने और देश की सेवा करने का मौका मुझे मिला है|



 ब्रिटेन के मनोनीत प्रधानमंत्री ने कहा कि,मैं संकल्प लेता हूं कि मैं ईमानदारी और विनम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा। मैं ब्रिटेन की जनता के लिए दिन-रात काम करूंगा|



उन्होंने कहा,''ब्रिटेन एक विशाल देश है लेकिन हम एक गहन आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं। हमें अब स्थिरता और एकता की आवश्यकता है। मैं अपनी पार्टी और देश को एक साथ लाना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाऊंगा|  ऋषि सुनक ने कहा,''यही एकमात्र तरीका है जिससे हम चुनौतियों से जीत सकते हैं और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं|



ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक 



गौरतलब है कि , आर्थक संकट के बीच प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार, 20 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था| इसके बाद अगले ब्रिटिश पीएम की रेस में सुनक, बोरिस जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट शामिल थे। जॉनसन ने नाम वापस ले लिया और पेनी जरूरी समर्थन नहीं जुटा सकीं। जिसके बाद उन्होंने (पेनी मॉर्डंट) भी अपना नाम पीएम की रेस से वापस ले लिया|



पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 में से आधे से अधिक सांसदों का समर्थन मिला| सांसदों की प्रभावशाली समिति 1922 के प्रमुख सर ग्राहम ब्रैडी ने नाम वापस लेने के आखिरी दिन स्थानीय समयानुसार दो बजे संसद परिसर में घोषणा की कि उन्हें केवल एक नामांकन मिला है, लिहाजा सुनक नेता बनने की दौड़ में विजयी रहे हैं|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन