Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

चीन में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त: 133 लोगों को लेकर जा रहा विमान पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त... गिरते ही लगी भीषण आग, जांच के आदेश; PM मोदी ने जताया शोक

  • by: news desk
  • 21 March, 2022
चीन में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त: 133 लोगों को लेकर जा रहा विमान पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त... गिरते ही लगी भीषण आग, जांच के आदेश; PM मोदी ने जताया शोक

China Passenger plane crashes: चीन के गुआंग्शी में सोमवार दोपहर एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त (Aircraft Crashed) हो गया है|  132 लोगों को ले जा रहा चाइना ईस्टर्न पैसेंजर एयरलाइंस का विमान गुआंग्शी की पहाड़ियों में क्रैश हो गया। इनमें 123 यात्री और 9 क्रू मेम्बर्स शामिल थे। ये यात्री विमान दक्षिणी पश्चिमी चीन में एक पहाड़ पर गिरा और इस विमान के गिरने से यहां आग लग गई|



132 लोगों को ले जा रहा चीन का पूर्वी यात्री विमान सोमवार को दक्षिणी चीन में एक पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूटने और महज तीन मिनट में हजारों मीटर नीचे गिरने के बाद भीषण आग लग गई। 



 नागरिक उड्डयन प्रशासन ने कहा कि सीएएसी ने इमरजेंसी सिस्टम एक्टिव कर दिया है और एक रेस्क्यू टीम को भेजा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हादसे पर दुख जाहिर किया है।




चीन जेट दुर्घटना पर राष्ट्रपति शी ने जताया 'दुख', कारण की जांच के आदेश

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि वह सोमवार को देश के दक्षिण-पश्चिम में 132 लोगों को ले जा रहे एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से "दुखी है" और उन्होंने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए है| 



लैंडिंग से 43 मिनट पहले टूटा विमान का संपर्क

चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, फ्लाइट MU 5735 ने दोपहर सवा एक बजे कुनमिंग चांगशुई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। ये फ्लाइट 3 बजे गुआंगझोऊ तक पहुंचनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन 2-3 मिनट से भी कम समय में 30,000 फीट नीचे गिर गया।



उड़ान भरने के 71 मिनट बाद प्लेन हादसे का शिकार

उड़ान भरने के 71 मिनट बाद ये प्लेन हादसे का शिकार हो गया। लैंड करने से 43 मिनट पहले विमान का संपर्क ATC से टूट गया था। यात्रियों को ले जा रहा विमान बोइंग 737 है। बोइंग साढ़े छह साल से एयरलाइंस में ऑपरेट हो रहा था। हादसे के बारे में चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का बयान नहीं आया है। इस मॉडल के विमान पहले भी कई बार हादसे का शिकार हो चुके हैं।




PM मोदी ने दुर्घटनाग्रस्त होने पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक जताया।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन