Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भाजपा राज में लोकतंत्र की 'रक्षा की अपेक्षा' करना… दिन में तारे ढूँढना: नामांकन के दौरान सपा के MLC प्रत्याशियों का पर्चा छीने जाने पर भड़के अखिलेश

  • by: news desk
  • 22 March, 2022
भाजपा राज में लोकतंत्र की 'रक्षा की अपेक्षा' करना… दिन में तारे ढूँढना: नामांकन के दौरान सपा के MLC प्रत्याशियों का पर्चा छीने जाने पर भड़के अखिलेश

लखनऊ: नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के MLC प्रत्याशियों से जबरन नामांकन फार्म छीने जाने तथा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं-समर्थकों से मारपीट किए जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है| उन्होंने कहा,''भाजपा राज में लोकतंत्र की रक्षा की अपेक्षा करना… दिन में तारे ढूँढना जैसा है।



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा,''भाजपा राज में लोकतंत्र की रक्षा की अपेक्षा करना… दिन में तारे ढूँढना है। | उन्होंने कहा,''ये बाहुबल का घोर निंदनीय रूप है या तो पर्चा नहीं भरने दिया जाएगा या चुनाव को प्रभावित किया जायेगा या परिणामों को। हार का डर ही जनमत को कुचलता है।



इससे पहले,''समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन देकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र मथुरा-एटा-मैनपुरी से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री उदयवीर सिंह एमएलसी से जबरन नामांकन फार्म छीने जाने तथा इटावा-फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं-समर्थकों से मारपीट किए जाने की शिकायत की। 



समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमण्डल ने कई अन्य जनपदों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं को नामांकन से रोकने जैसी घटनाओं के विरूद्ध तत्काल सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 



मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है और लोग भयभीत हो गए हैं। चुनाव प्रभावित हो रहा है और स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव सम्पन्न होने में प्रश्नचिह्न लग रहा है।  प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री राजेन्द्र चौधरी राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता समाजवादी पार्टी, अरविन्द कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद, रविदास मेहरोत्रा सदस्य विधानसभा तथा के.के. श्रीवास्तव वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी शामिल थे।




एटा में विधान परिषद चुनाव हेतु दूसरा नामांकन पत्र जमा करने जा रहे सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा पथराव कर हमला किया गया है। मूक दर्शक बना पुलिस प्रशासन। संज्ञान ले, लोकतंत्र बचाए चुनाव आयोग: समाजवादी पार्टी



एटा स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र MLC सदस्य पद के नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशियों श्री उदयवीर सिंह और श्री राकेश यादव के साथ BJP के गुंडों द्वारा मारपीट घोर निंदनीय। मूकदर्शक बनी रही पुलिस। यूपी में सत्ता के संरक्षण में लोकतंत्र को कुचला जा रहा, कब कार्रवाई करेगा

: समाजवादी पार्टी



स्थानीय प्राधिकारी मथुरा, एटा, मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र के सपा प्रत्याशी श्री उदयवीर सिंह, श्री राकेश यादव के साथ नामांकन के वक्त BJP के गुंडों द्वारा मारपीट, दंभी सत्ता द्वारा लोकतंत्र की हत्या है। मूकदर्शक बनी देखती रही पुलिस। कब कार्रवाई करेगा चुनाव आयोग?: समाजवादी पार्टी




नॉमिनेशन करने गए सपा प्रत्याशी का पर्चा छीनकर भागा युवक, तमाशबीन बनी देखती रही पुलिस

दरअसल,//36 सीटों पर होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है था|  इस बीच एटा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है| एटा जिले में नामांकन करने गए सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह का पर्चा छीनकर एक युवक भाग गया| 



 सपा उम्मीदवार मथुरा-एटा-मैनपुरी से नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने जा रहे  थे, उसी दौरान उदयवीर सिंह से एक अज्ञात युवक ने नामांकन पत्र छीन लिया| हैरानी की बात ये है कि घटना के समय डीएम ऑफिस (DM Office) के सामने बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद थी| इसके बावजूद भी प्रत्याशी का पर्चा लेकर युवक भाग गया| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद वहां जमकर बवाल हुआ|


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-election-officers-audio-viral-on-evm-in-up-evm-changed-at-every-booth


अप्रैल महीने में यूपी विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनाव होना है| चुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने की 21 मार्च आखिरी तारीख थी| सपा प्रत्याशी पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे थे| लेकिन उसका पर्चा छीने जाने से वहां हड़कंप मच गया|



भाषा की खबर के मुताबिक सपा समर्थकों ने उस युवक को पकड़ लिया| लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा उसे छोड़ दिए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई| सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मामले की शिकायत करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा| उन्होंने दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और इस सीट के लिए नामांकन की अवधि दो दिन और बढ़ाने की मांग की| 


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-changed-evms-before-reaching-the-strong-room-audio-of-conversation-about-changing-evms-goes-viral



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन