Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

UP विधानसभा चुनाव 2022: बसपा ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली सूची, मायावती बोली- बसपा को रोकने के लिए रची जा रही साजिश, लेकिन..

  • by: news desk
  • 15 January, 2022
UP विधानसभा चुनाव 2022: बसपा ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली सूची, मायावती बोली- बसपा को रोकने के लिए रची जा रही साजिश, लेकिन..

लखनऊ:  कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बाद बसपा ने भी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है| BSP ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की| अपने जन्मदिन पर बसपा प्रमुख मायावती ने 53 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस सूची में मायावती ने शामली की 2, मुजफ्फरनगर की 6, मेरठ की 6, बागपत की 2, गाजियाबाद की 4, हापुड़ की 3, गौतमबुद्धनगर की 3, बुलंदशहर की 6, अलीगढ़ की 7 और मथुरा की 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।



बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने कहा,''हमने पहले चरण के लिए विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है और शेष 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में फाइनल हो जाएगा|



मायावती ने कहा,'आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी| 



मायावती ने कहा कि बीएसपी उत्तर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी। बसपा को रोकने के लिए साजिश रची जा रही। हम हर जाति, हर धर्म और हर वर्ग के लिए काम करेंगे। यूपी की बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारा जाएगा। सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करेंगे। 2022 दलितों के लिए उम्मीद की नई किरण है। 



अपने चुनाव न लड़ने पर मायावती ने कहा कि मैं 4 बार लोकसभा और 3 बार राज्यसभा की सांसद रही हूं। उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद की सदस्य भी रही है। इस बार उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने का सोचा है।




53 उम्मीदवारों की लिस्ट

कैराना- राजेंद्र सिंह उपाध्याय, शामली - विजेंद्र मलिक, मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना - हाजी मोहम्मद अनीश,चरथावल - सलमान सईद पुरकाजी - सुरेंद्र पाल सिंह, मुजफ्फरनगर - पुष्पांकर पाल,खतौली - माजिद सिद्दीकी, मीरापुर - मोहम्मद शालिम, सिवालखास - मुकर्रम अली उर्फ नन्हे खां, सरधना - संजीव कुमार धामा, हस्तिनापुर - संजीव कुमार जाटव,किठौर - कुशल पाल मावी उर्फ केपी मावी,मेरठ कैंट - अमित शमार्,मेरठ दक्षिण - कुंवर दिलशाद अली, बागपत-छपरौली - मोहम्मद शाहिन चौधरी, बड़ौत - अंकित शर्मा, लोनी हाजी आकिल चौधरी, मुरादनगर से हाजी अय्यूब इदरीषी, गजियाबाद से सुरेश बसंल, मोदीनगर से पूनम गर्ग, धौलाना से वासिद प्रधान, हापुड़ से मनीष कुमार सिंह, गढ़मुक्तेश्वर से मोहम्मद आरिफ,नोएडा श्री कृपाराम शर्मा, दादरी मनवीर सिंह भाटी, जेवर नरेन्द्र भाटी, सिकन्दराबाद चौधरी मानवीर सिंह, स्याना सुनील भारद्वाज, अनूपषहर से रामसिंह लोधी, डिबाई से करनपाल सिंह, शिकारपुर से मोहम्मद रफीक, खुर्जा से विनोद कुमार जाटव, खैर से प्रेमपाल सिंह जाटव, बरौली से नरेन्द्र शर्मा, अतरौली से ओमवीर सिंह, छर्रा से तिलकराज यादव, कोल मोहम्मद बिलाल अलीगढ़ रजिया खान, इगलाश से सुशील कुमार जाटव, छाता से सोनपाल सिंह, मांट से श्याम सुंदर शर्मा, गोवर्धन से राज कुमार रावत, मथुरा से जगजीत चौधरी, बलदेव से अशोक कुमार, एत्मादपुर से सर्वेष बघेल, आगरा से भारतेन्दु अरूण, आगरा दक्षिणी से रवि भारद्वाज, आगरा उत्तरी से मुरारी लाल गोयल, आगरा देहात से किरन प्रभा केसरी, फतेहपुर सीकरी से मुकेश कुमार राजपूत, खेरागढ़ से गंगाधर सिंह कुषवाहा, फतेहाबद से शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बाह से नितिन वर्मा पर दांव लगाया है।




विधानसभाउम्मीदवारों के नाम
कैरानाराजेंद्र सिंह उपाध्याय
शामलीब्रिजेंद्र मलिक
बुढ़ानाहाजी मोहम्मद अनीश
चरथावलसलमान सईद
पुरकाजी एससीसुरेंद्र पाल सिंह
मुजफ्फरनगरपुष्पाकर लाल
खतौलीमाजिद सिद्दीकी
मीरापुरमोहम्मद शालिम
सिवालखासमुकर्रम अली उर्फ नन्हें खां
सरधनासंजीव कुमार धामा
हस्तिनापुर एससीसंजीव कुमार जाटव
किठौरकुशल पाल मावी
मेरठ कैंटअमित शर्मा
मेरठ दक्षिणकुंवर दिलशाद अली
छपरौलीमोहम्मद शाहिन चौधरी
बड़ौतअंकित शर्मा
लोनीहाजी अकिल चौधरी
मुरादनगरहाजी अय्युब इदरीशी
गाजियाबादसुरेश बंसल
मोदीनगरपूनम गर्ग
नोएडाकृपाराम वर्मा
दादरीमनवीर सिंह भाटी
जेवरनरेंद्र भाटी डाडा
धौलानावासिद प्रधान
हापुड़मनीष कुमार सिंह उर्फ मोनू
गढ़मुक्तेश्वरमोहम्मद आरिफ
सिकंदराबादचौधरी मनवीर सिंह
स्यानासुनील भारद्वाज
अनूपशहररामेश्वर सिंह लोधी
डिबाईकरन पाल सिंह उर्फ केपी सिंह
शिकारपुरमोहम्मद रफीक उर्फ फड्डा
खुर्जाविनोद कुमार जाटव
खैरप्रेमपाल सिंह जाटव
बरौलीनरेंद्र शर्मा
अतरौलीओमवीर सिंह
छर्रातिलक राज यादव
कोलमोहम्मद बिलाल
अलीगढ़रजिया खान
इगलाससुशील कुमार जाटव
छातासोनपाल सिंह
मांटश्याम सुंदर सिंह
गोवर्धनराज कुमार रावत
मथुराजगजीत चौधरी
बलदेवअशोक कुमार सुमन
एत्मादपुरसर्वेश बघेल
आगरा कैंटभारतेंदु अरुण
आगरा दक्षिणीरवि भारद्वाज
आगरा उत्तरीमुरारी लाल गोयल
आगरा देहातकिरण प्रभा केस
फतेहपुर सीकरीमुकेश कुमार राजपूत
खेरागढ़
गंगाधर सिंह कुषवाहा

फतेहाबद -शैलेन्द्र प्रताप सिंह

बाह -नितिन वर्मा 







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन