Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए JDU ने जारी की 20 उम्मीदवारों की पहली सूची, अयोध्या के गोसाईगंज से मनोज वर्मा लड़ेंगे चुनाव

  • by: news desk
  • 25 January, 2022
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए JDU ने जारी की 20 उम्मीदवारों की पहली सूची,  अयोध्या के गोसाईगंज से मनोज वर्मा लड़ेंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: जनता दल (यूनाइटेड) ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस लिस्ट में अनिता कोल, राबिया बेगम, नीरज सिंह, पटेल, अजित प्रताप सिंह, रमेश चंद्र उपाध्याय, राजेश कुमार शुक्ला, अतुल प्रताप पटेल, ओम प्रकाश गुप्ता, सुशील कुमार पटेल, संजय सिंह पटेल, कैलश नारायण, राम आश्रय राजभर समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं|



सुशील कश्यप वाराणसी के रोहनिया विधानसभा, मनोज वर्मा अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा, अरविंद पटेल मिर्जापुर के मड़िहान विधानसभा, अनीता कौल सोनभद्र के घोरावल विधानसभा, ओम प्रकाश गुप्ता सिद्धार्थ नगर के शोहरतगढ़ विधानसभा, सुशील कुमार पटेल जौनपुर के मड़ियाहूं विधानसभा, संजय सिंह पटेल मिर्जापुर के चुनार विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे|



इसके अलावा, कैलाश नारायण महरौनी विधानसभा ललितपुर, रामाश्रय राजभर भाटपार रानी विधान सभा देवरिया, सतीश सचान भोगनीपुर विधानसभा कानपुर देहात, संजय राज पटेल रानीगंज विधानसभा प्रतापगढ़, दिनेश कुमार जगदीशपुर विधानसभा अमेठी, जगदीश शरण पटेल बिलासपुर विधानसभा रामपुर और आशीष सक्सेना कैंट विधानसभा लखनऊ के नाम शामिल हैं| राबिया बेगम बांगरमऊ विधानसभा उन्नाव, नीरज सिंह पटेल प्रतापपुर विधानसभा प्रयागराज, अजीत प्रताप सिंह करछना विधानसभा प्रयागराज, रमेश चंद्र उपाध्याय बैरिया विधानसभा बलिया, राजेश कुमार शुक्ला भिंगा विधानसभा श्रावस्ती, अतुल प्रताप पटेल राबर्ट्सगंज विधानसभा सोनभद्र से उम्मीदवार बनाए गए हैं|



उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव

यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी| यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा| इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीटों और सातवें फेज में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन