Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल के 2 हत्यारे गिरफ्तार: SIT का गठन, 'पूरे राजस्थान में धारा 144, 6 ज़िलों में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद; सीएम ने लोगों से की शांति की अपील

  • by: news desk
  • 28 June, 2022
उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल के 2 हत्यारे गिरफ्तार:  SIT का गठन, 'पूरे राजस्थान में धारा 144, 6 ज़िलों में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद; सीएम ने लोगों से की शांति की अपील

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद तनाव व्याप्त हो गया है|  हत्याकांड के बाद लोगों ने सड़कों पर आकर अपना विरोध दर्ज़ कराया। घटना के बाद मालदास बाजार में दुकानें बंद कर दी गई हैं।  प्रशासन ने घटना के बाद ज़िले में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं। सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से शांति की अपील की|


10 दिन पहले नुपुर शर्मा के समर्थन में टेलर कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था| आज यानी मंगलवार को कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई|  इस पूरे हमले का वीडियो भी बनाया| घइतना ही नहीं आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। उधर, उदयपुर में तनाव को देखते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है| 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी वहां भेजे गए हैं| 




एसपी उदयपुर  मनोज कुमार ने कहा,दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। ये उदयपुर से बाहर भाग गए थे, हमने अपनी टीमें लगा रखी थी, उन टीमों ने उन्हें पकड़ा है। कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है| दोनों आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को राजसमंद के भीम से शाम 7 बजे गिरफ्तार किया गया है। दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं।



राजस्थान CM ने कहा,"उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।




जोधपुर डीएम हिमांशु गुप्ता ने कहा,''ये उदयपुर की घटना को देखते हुए पूरे संभाग में सभी 6 ज़िलों में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद की गई हैं। ये एहतियात के तौर पर किया गया है। मेरा सभी से निवेदन है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अफवाह का प्रचार न करें|



SIT का गठन

उदयपुर में हत्या के मामले की जांच के लिए एक  SIT का गठन किया गया है जिसमें एसओजी एडीजी अशोक कुमार राठौर, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार, एक एसपी और एडिशनल एसपी को शामिल किया गया है।




''पूरे राजस्थान में धारा 144 लगाई

SP अजमेर विकास शर्मा ने कहा,''पूरे राजस्थान में धारा 144 लगाई गई है। हर जगह पुलिस तैनात है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर प्रयास कर रही है। पुलिस की अपील है कि सभी शांति व्यवस्था बनाए रखे और पुलिस का सहयोग करें। 4 से ज़्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते हैं| आरोपी को अजमेर में छुपना था ऐसी कोई सूचना नहीं मिली ना ही आरोपियों ने ये कबूला है|



वीडियो वायरल होने से मामला और ज्यादा संवेदनशील

राजस्थान के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा,''ये जनमानस को उद्वेलित करने वाली घटना है। वीडियो वायरल होने से मामले और ज्यादा संवेदनशील हो गया है। पूरे राज्य को में हमने SPs और IGs को अपने-अपने इलाके में गश्त बढ़ाने, अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा फील्ड में उतारने के लिए कहा है| एक डीआईजी जो वहां काफी रह चुके हैं उन्हें भेजा गया है। अधिकारियों के साथ-साथ करीब 600 की संख्या में पुलिस फोर्स वहां भेजी गई है, रात तक कुछ और फोर्स भी भेजी जाएगी|




एडीजी हवा सिंह घुमरिया ने कहा,''10 जून को कन्हैयालाल के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज़ हुई थी जिसमें कहा गया था कि पैगंबर मुहम्मद पर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी उसे इन्होंने आगे प्रचारित किया है| पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज़ कर कन्हैयालाल को गिरफ़्तार किया जिसके बाद उसकी बेल पर ज़मानत हुई। राज्य में जब भी धार्मिक भावनाओं को लेकर कोई घटना घटी है तब पुलिस ने इस पर एक्शन लिया है|



जब कन्हैया बेल पर बाहर आया उसके कुछ दिन बाद इन्होंने अपनी जान पर ख़तरा बताते हुए कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने पुलिस से संरक्षण मांगा| तत्काल एक्शन लेते हुए SHO ने कन्हैयालाल और जो उन्हें धमकी दे रहे थे दोनों पक्ष से बात चीत कर हस्ताक्षर करवाया कि हम दोनों के बीच जो भी मन मुटाव था वो दूर हो गया है और एक लिखित रिपोर्ट भी दी गई जिसके बाद पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की|




युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं: शोक गहलोत

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी|



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा,"मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा|



दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा,"उदयपुर की ये घटना मामूली घटना नहीं है, ये कल्पना से बाहर है कि कोई व्यक्ति ऐसा भी कर सकता है। हम चाहते हैं कि ऐसे समय में तनाव पैदा न हो, सब मिलकर शांति से रहें। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा|



इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक

अशोक गहलोत ने कहा,'चिंता की बात है। इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक है। माहौल ठीक करने की जरूरत है। पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है। मैं बार-बार PM और गृह मंत्री को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें| PM को अपील करनी चाहिए कि हम किसी भी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सब प्रेम और भाईचारे से रहें|



....हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले

उदयपुर में हत्या की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,;उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।  धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।  हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें|



घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया,''उदयपुर में घटी हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।  धर्म के नाम पर नफरत, घृणा व हिंसा फैलाने वाले मंसूबे हमारे देश व समाज के लिए घातक हैं।  हमें मिलकर शांति व अहिंसा के प्रयासों को मजबूत करना होगा।



कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा,;उदयपुर में युवक की निर्मम और दिल दहलाने वाली हत्या की घटना अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है, मैं इसकी भर्त्सना करता हूं।  इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए। मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति और भाईचारा बनाए रखें।



जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने घटना की निंदा की

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने उदयपुर की हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना इस्लाम और देश के कानून के खिलाफ है।



राजस्थान की पूर्व CM और BJP नेता वसुंधरा राजे ने कहा,'उदयपुर में एक निर्दोष युवक की निर्मम हत्या से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार की शह और तुष्टिकरण के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। राज्य सरकार की इसी नीति के कारण प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हुई है| इस घटना के पीछे जिन लोगों और संगठनों का हाथ है उन्हें बेनकाब कर तुरंत गिरफ़्तार किया जाए|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन