Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

तमिलनाडु में नहीं थम रहा स्कूली छात्रों का मौत का सिलसिला: शिवकाशी में 11वीं की छात्रा की मौत, शिवगंगई में फांसी पर झूला 12वीं का छात्र; 15 दिन में 5 मौतें

  • by: news desk
  • 27 July, 2022
तमिलनाडु में नहीं थम रहा स्कूली छात्रों का मौत का सिलसिला: शिवकाशी में 11वीं की छात्रा की मौत, शिवगंगई में फांसी पर झूला 12वीं का छात्र; 15 दिन में 5 मौतें

शिवगंगई/शिवकाशी:  तमिलनाडु में कक्षा 12वीं की छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है| तमिलनाडु में आज कथित तौर पर आत्महत्या से 12वीं कक्षा के एक लड़के की मौत हो गई| शिवगंगई ज़िले में कराईकुडी के पास 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगा ली। इस महीने राज्य में यह पांचवां ऐसा मामला है।



कराईकुडी के DSP विनोज ने कहा कि,'' कराईकुडी के पास एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगा ली। मामला दर्ज़ कर लिया गया है और हम जांच कर रहे हैं। उनका पोस्टमार्टम पूरा हो गया था। शव उनके माता-पिता को सौंपा गया|


पुलिस ने कहा कि उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने कहा है कि उसे गणित और बायोलॉजी मुश्किल लग रहा है| अब तक राज्य में 4 लड़कियों और एक लड़के की आत्महत्या से मौत हो चुकी है|   इसमें से कक्षा 12 से 4 और कक्षा 11 से एक|



तमिलनाडु के शिवकाशी में आज ,27 जुलाई, 2022 की सुबह ही 11वीं कक्षा की एक छात्रा अपने घर में मृत पाई गई| संदेह है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है| हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है|



राज्य में बीते 2 सप्ताह में 5 मौतें हो चुकी हैं, जो तमिलनाडु पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। बीते 2 सप्ताह मे 12वीं कक्षा की 3 और 11वीं कक्षा की एक गर्ल्स छात्रा की मौत हो चुकी है। 12वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो चुकी है।



शिवकाशी में मृत छात्रा के बारे में कहा जा रहा है कि उसके पेट में अक्सर तेज दर्द होता था। लड़की अपने घर पर ही लटकी हुई मिली है। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 



इससे कुछ घंटे पहले ही कुड्डालोर जिले में 12वीं की छात्रा की मौत हुई थी। पिछले दो दिनों में ही 3 लड़कियों की मौत हो चुकी है। कुड्डालोर के एसपी एस शक्ति गणेशन ने बताया, "छात्रा ने घरेलू मुद्दों के कारण अपने घर पर आत्महत्या की।" फिलहाल, पुलिस अधिकारियों ने जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि, लगातार घटित हो रही इन घटनाओं से राज्य की पुलिस, प्रशासन और सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। 

 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन