Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सुकमा जिले के एकीकृत विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारी समन्वय से कार्य करें: मंत्री कवासी लखमा

  • by: news desk
  • 16 March, 2021
सुकमा जिले के एकीकृत विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारी समन्वय से कार्य करें: मंत्री कवासी लखमा

सुकमा: उद्योग मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में एकीकृत आदिवासी विकास कोंटा परियोजना की बैठक आज सुकमा के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विशेष केन्द्रीय सहायता राजस्व, पूंजीगत मद और संविधान के अनुच्छेद 275(1) के मद अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-2015 से अपूर्ण कार्यों, वित्तीय वर्ष 2020-21 के पुनराबंटित कार्यों का अनुमोदन और वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रेषित कार्ययोजना और आदिवासी विकास के लिए आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई।



मंत्री कवासी लखमा ने समस्त विभागों से परियोजना संबंधी प्रगतिरत व पूरे हो चुके निर्माण कार्यों की जानकारी ली और जिले में समस्त निर्माणाधीन सड़क और भवन शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना के तहत समस्त गौठानों के समुचित देखरेख के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया करने के उद्देश्य से प्रत्येक गोठान में मल्टीक्रॉपिंग, मशरूम उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन, साग सब्जी उत्पादन की बात कही। वहीं गोबर खरीदी और वर्मी खाद उत्पादन में लापरवाही ना करने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही नवीन गोठानों का संचालन शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया। 




मंत्री लखमा ने वन विभाग एवं जल संसाधन विभाग द्वारा नरवा विकास के तहत निर्मित किए जा रहे नालों, नहरों को आगामी मानसून के पहले गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे जिले के कृषकों को इस योजना का लाभ मिले और सिंचाई हेतु पर्याप्त जल की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कृषि एवं विद्युत विभाग द्वारा नदी किनारे एनीकट पंप वितरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि विद्युत विस्तारीकरण और सिंचाई पंप के मदद से नदी किनारे बसे गांवों के कृषक भी अच्छी फसल लेकर लाभ कमा सके। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला सुकमा द्वारा बताया गया कि जिले में आदिवासी समुदाय के दो लाख 84 हजार सौ लोग निवासरत हैं जिनके विकास हेतु एकीकृत विकास परियोजना के तहत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।




मंत्री लखमा ने सुकमा जिले के एकीकृत विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवम् अधिकारी कर्मचारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी विकास परियोजना अन्तर्गत प्राप्त विशेष सहायता बजट का  पूर्णतः सदुपयोग करे एवं अनावश्यक व्यय ना करते हुए जिलेवासियों को समस्त विभागीय योजनाओं का लाभ पहुचाएं। इस अवसर पर परियोजना सलाहकार मंडल के सम्मानीय सदस्यगण आयती कलमु, श्रीमती दयमती बघेल, श्रीमती देवली बाई नाग, धनसाय नेगी, सीताराम मौर्य, कलेक्टर विनीत नंदनवार, वनमण्डलाधिकारी आर.डी.तारम सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन