Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हिमाचल प्रदेश: अटल टनल से सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका गायब, प्रदेश कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत, 15 दिन में पुन: स्थापित करने की मांग

  • by: news desk
  • 12 October, 2020
हिमाचल प्रदेश: अटल टनल से सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका गायब, प्रदेश कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत, 15 दिन में पुन: स्थापित करने की मांग

● 28 जून 2010 को तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रोहतांग टनल का किया था शिलान्यास 

● अटल टनल रोहतांग के शिलान्यास की सोनिया गांधी की पट्टिका गायब

● अटल टनल से सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस

● हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत



शिमला: समुद्र तल से 10040 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची व लंबी अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका गायब हो गई है। प्रदेश कांग्रेस ने अटल टनल रोहतांग से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका के गायब होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। जिला लाहौल-स्पीति कांग्रेस के अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने  28 जून 2010 को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से रोहतांग टनल के नाम से किए शिलान्यास की पट्टिका गायब करने पर केलांग थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी इस मामले को उठा चुके हैं।




लाहौल स्पीति कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने केलांग थाना में शिकायत पत्र सौंपा है। लाहौल-स्पीति कांग्रेस के अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने कहा कि 3 अक्तूबर से सामरिक महत्व की सुरंग अटल टनल रोहतांग आम जनता के लिए खुल चुकी है। 28 जून 2010 में तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने धुंधी में इसका शिलान्यास किया था। लेकिन धुंधी में सोनिया गांधी की ओर से किए गए शिलान्यास की पट्टिका गायब है।



उन्होंने शिकायत पत्र में कहा है कि शिलान्यास पट्टिका को गायब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। शिलान्यास पट्टिका को गायब करना भाजपा की सोची-समझी चाल है, जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। शिलान्यास पट्टिका गायब करना भाजपा की छोटी मानसिकता को दर्शाता है।इस घटना में लाहौल स्पीति कांग्रेसी समेत कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बेहद आहत हुए हैं।



लाहौल-स्पीति महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शशि किरण ने कहा कि सोनिया गांधी की पट्टिका गायब करना निंदनीय है। मनाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरिचंद शर्मा ने कहा कि उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण को सिर्फ एक पार्टी तक ही सीमित रखा, जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में बजट स्वीकृत करवाकर तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस सुरंग की आधारशिला 28  जून 2010 को रखी थी। अब शिलान्यास पट्टिका को वहां से गायब कर दिया है। शिलान्यास पट्टिका को 15 दिनों के अंदर फिर से स्थापित किया जाए। अन्यथा मनाली कांग्रेस सड़कों विरोध प्रदर्शन करेगी।




वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अटल टनल रोहतांग से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका के गायब होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कांग्रेस ने इस संबंध में एक शिकायत पत्र मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भेजा है। 



सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पर पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने बताया कि शिकायत पत्र में राज्य सरकार से इस पूरे मामले की जांच 15 दिन में करवाने और शिलान्यास पट्टिका को पुनर्स्थापित करने की मांग की है। 




उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने 15 दिन में शिलान्यास पट्टिका पुन: स्थापित नहीं की गई तो कांग्रेस इसके खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। राठौर ने इसे लोकतंत्र का अपमान करार देते हुए कहा है कि कांग्रेस इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का निर्णय किया है। राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह लोकतंत्र की मर्यादाओं से खिलवाड़ कर रही है।




 उन्होंने कहा कि भाजपा इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि 28 जून 2010 को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्कालीन इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह की उपस्थिति में इस टनल की आधारशिला रखी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जान कर बड़ी हैरानी हुई है कि सोनिया गांधी की वह पट्टिका वहां से गायब है। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और पुलिस की है।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन