Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'यूपी + योगी' बहुत है 'उपयोगी': शाहजहांपुर में बोले पीएम मोदी- पहले कब कहां दंगा हो जाए, कहां आगज़नी हो जाए, कोई नहीं कह सकता था

  • by: news desk
  • 18 December, 2021
'यूपी + योगी' बहुत है 'उपयोगी': शाहजहांपुर में बोले पीएम मोदी- पहले कब कहां दंगा हो जाए, कहां आगज़नी हो जाए, कोई नहीं कह सकता था

शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में करीब 600 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) की आधारशिला रखी|  इस दौरान उन्होंने कहा कि,''आज पूरे यूपी की जनता कह रही है- यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी। यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी| PM मोदी ने कहा कि,''पहले यहाँ क्या कहते थे?  दिया बरे तो घर लौट आओ! क्योंकि सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे| | बुलडोजर तो गैरकानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसको पालने-पोसने वालों को होता है| आज जब उस माफिया पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है। इसीलिए आज यूपी की जनता कह रही है - 'UP+Yogi' बहुत है UPYOGI



'PM मोदी ने कहा कि,''सरकारें पहले भी आती-जाती रही हैं। देश के विकास का, देश के सामर्थ्य का उत्सव हम सभी को खुले मन से मनाना चाहिए। लेकिन अफसोस, इन लोगों की सोच ऐसी नहीं है। सरकार जब सही नीयत के साथ काम करती है, तो क्या परिणाम आते हैं ये बीते 4-5 सालों में यूपी ने अनुभव किया है। योगी जी के नेतृत्व में यहां सरकार बनने से पहले, पश्चिम यूपी में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी, इससे आप भलीभांति परिचित हैं। 



'PM ने कहा कि,'''पहले यहाँ क्या कहते थे? यहां लोग कहते थे - दिया बरे तो घर लौट आओ! क्योंकि सूरज डूबता था, तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे। ये कट्टा गया कि नहीं गया? ये कट्टा जाना चाहिए था कि नहीं जाना चाहिए था? बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे। बेटियों का स्कूल-कॉलेज जाना तक मुश्किल कर दिया गया था। व्यापारी-कारोबारी घर से सुबह निकलता था, परिवार को चिंता होती थी। 



मोदी ने कहा कि,''गरीब परिवार दूसरे राज्य काम करने जाते थे तो घर और ज़मीन पर अवैध कब्ज़े की चिंता होती थी। कब कहां दंगा हो जाए, कहां आगज़नी हो जाए, कोई नहीं कह सकता था। ये आपका प्यार, ये आपके आर्शीवाद हमें दिन – रात काम करने की प्रेरणा देते हैं भाइयो-बहनों। आप जानते हैं मेरे प्यारे भाइयों – बहनों, इसी स्थिति के चलते कई गांवों से पलायन तक की खबरें आए दिन आती रहती थीं। 



उन्होंने कहा कि,'''लेकिन बीते 4 साढ़े 4 साल में योगी जी की सरकार ने स्थिति को सुधारने के लिए बहुत परिश्रम किया है। आज जब उस माफिया पर बुल्डोज़र चलता है, बुल्डोज़र तो गैर कानूनी इमारत पर चलता है। लेकिन दर्द उसको पालने-पोसने वालों को होता है। तभी आज पूरे यूपी की जनता कह रही है- यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी। यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी, यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी।  मैं फिर से कहूंगा- U.P.Y.O.G.I, यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी !




उन्होंने कहा कि,'''मैं इसका एक और उदाहरण देता हूं। अभी कुछ दिन पहले मैंने एक खबर देखी थी। ये खबर है तो हमारे सामर्थ्यवान शहर मेरठ की, लेकिन पूरे यूपी, दिल्ली एनसीआर और देश के बाकी राज्यों को भी इस बात को जाननी जरूरी है।



मोदी ने कहा कि,''मेरठ में एक मोहल्ला हुआ करता है, एक बाजार है- सोतीगंज। ये सोतीगंज देशभर में कहीं भी गाड़ी की चोरी हों, वो कटने के लिए, गलत इस्तेमाल के लिए मेरठ के सोतीगंज ही आती थीं। दशकों से ऐसा ही चला जा रहा था। जो चोरी की गाड़ियों की कटाई के आका थे, उन पर कार्रवाई की, पहले की सरकारों को हिम्मत नहीं होती थी। ये काम भी अब दमदार योगी जी की सरकार और स्थानीय प्रशासन ने किया है। अब सोतीगंज का ये कालीबाजारी वाला बाजार बंद करा दिया गया है।



उन्होंने कहा कि,'''जिनको माफिया का साथ पसंद है वो माफिया की ही भाषा बोंलेंगे। हम तो उनका गौरवगान करेंगे, जिन्होंने अपने तप और त्याग से इस देश को बनाया है। आज़ादी का अमृत महोत्सव इसी भावना का प्रतीक है। देश की आज़ादी के लिए जीवन समर्पित करने वालों को उनका उचित स्थान दिलाना, ये हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है, हमारा दायित्व है।



 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'' पहले की सरकारें बड़ी परियोजनाएं कागज पर इसलिए शुरू होती थीं ताकि वो लोग अपनी तिजोरी भर सकें। आज जमीन पर इसलिए काम हो रहा है ताकि आपका पैसा आपकी जेब में रहे और प्रदेश का विकास हो| यूपी में आज जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है, वो ये दिखाता है कि संसाधनों का सही उपयोग कैसे किया जाता है| आज डबल इंजन की सरकार में, यूपी का बढ़ता हुआ सामर्थ हम सभी देख रहे हैं|




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,''पुराने दिनों को याद कीजिए, पुराने निर्णयों को याद कीजिए, पुराने काम-काज के तरीकों को याद करिए, आपको साफ-साफ नजर आएगा कि यूपी में भेदभाव नहीं, सबका विकास हो रहा है| पहले यूपी के कुछ जिलों को छोड़ दें, तो बाकी जिलों में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। वहां कुछ ही लोगों का भला होता था, यूपी में अब तक लगभग 80 लाख मुफ्त कनेक्शन दिए गए हैं और हर जनपदों को बराबर बिजली दी जा रही है|



उन्होंने कहा कि,''''कैमरा था तो आपकी नजर में आया कि मोदी ने श्रमिकों की सेवा की, उन पर पुष्पवर्षा की। लेकिन हमारी सरकार तो गरीबों के लिए ही दिन-रात काम करती है। अगर 30 लाख गरीबों को उनका पक्का घर मिल जाए, तो हमें आशीर्वाद मिलेगा की नहीं| पूरे यूपी में कभी इतना काम नहीं होता था। अकेले शाहजहांपुर में 50 हजार लोगों को पक्के मकान मिले हैं। जिन लोगों को अभी तक मकान नहीं मिल सका है, उन्हें जल्दी घर मिले इसके लिए भी मोदी-योगी दिन-रात काम करते हैं|



मोदी ने कहा,''आपके पैसों का दुरुपयोग हम नहीं कर सकते। हम आपके पैसों से, आपके लिए ही काम करते हैं। आज गरीब का दर्द समझने वाली, गरीब के लिए काम करने वाली सरकार बनी है। घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस जैसी बुनियादी सुविधाएं देने के लिए हम काम कर रहे हैं|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन