Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

संभल: बदमाशों ने आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक व्यवसायी से लूट ली स्कूटी व ढाई लाख रुपये, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

  • by: news desk
  • 09 December, 2021
संभल: बदमाशों ने आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक व्यवसायी से लूट ली स्कूटी व ढाई लाख रुपये, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मुरादाबाद रोड पर वाजिदपुरम के नजदीक व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बाइक सवार तीन लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। मुरादाबाद रोड पर लुटेरे व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर ढाई लाख रुपये और स्कूटी लूटकर फरार हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इसके बाद घटनास्थल पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल के लिए पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया है।


बुधवार की शाम करीब 06:30 बजे हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन अंतर्गत मोहल्ला पीला खदाना निवासी फहद पुत्र शमशाद जैसे ही वह मुरादाबाद रोड पर वाजिदपुरम के नजदीक पहुंचे तो बाइक सवार तीन लुटेरों ने फहद की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। 



पशु व्यापारी फहद कुछ समझ पाते उससे पहले ही गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने स्कूटी रोकी और भाग गए। इसी दौरान लुटेरे स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए। पशु व्यापारी ने बताया कि उसकी स्कूटी में ढाई लाख रुपये रखे हुए थे। जिन्हें लुटेरे लूटकर मुरादाबाद की ओर फरार हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल और सीओ जितेंद्र सिंह पहुंचे।


व्यापारी ने बताया कि बाइक सवार लुटेरों में एक आरोपी हेलमेट लगाए हुए था और दो ने नकाब लगा रखा था। पुलिस का दावा है कि लुटेरों की तलाश की जा रही है।



संभल के SP चक्रेश मिश्रा ने कहा,'''एक लड़का स्कूटी से जा रहा था कि तभी पीछे से बदमाशों ने इसको ओवरटेक किया और इसकी आंखों में लाल मिर्च डालकर इसकी स्कूटी लेकर भाग निकले। लड़के का कहना है की उसकी स्कूटी में 2.5 लाख रुपये थे। बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम लगा दी है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन