Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी: डेयरी मालिक से हुई लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार - दो फरार

  • by: news desk
  • 23 August, 2021
यूपी: डेयरी मालिक से हुई लूट का खुलासा, एक गिरफ्तार - दो फरार

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में थाना असमोली इलाके में डेयरी मालिक के साथ हुई लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है| इस मामले में पुलिस ने 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की रकम बरामद कर लिए हैं| आज यानी सोमवार को  थाना असमोली पुलिस ने डेयरी मालिक से लूटे गये रुपयों के साथ 1 अभियुक्त को अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार। जबकि दो अभी भी फरार है| 




दिनांक 14.08.2021 को वादी लियाकत पुत्र अल्लाह बक्श निवासी ग्राम सीडल माफी थाना असमोली जनपद सम्भल ने थाना असमोली पर सूचना दी कि उसका पुत्र मलुआ जो कि डेयरी चलाता है | दिनांक 14.08.2021 को दध लेने डोंडी से मढ़न रोड पर जा रहा था तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मलुआ के साथ मारपीट की जिससे मलुआ के काफी चोटे आयी और बेहोश हो गया जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस सम्बन्ध मे थाना असमोली पर मु0अ0सं0 272/21 धारा 323/308 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।



मजरूब मलुआ ने पूछताछ पर बताया कि जब वह दूध लेने जा रहा था तो डोंडी मढ़न मार्ग पर तीन बाइक सवार बदमाशो ने तमंचे के बल पर उसको रोक लिया और उसका मोबाइल व 40,000 रूपये छीन लिये, विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। धारा 323/308 भादवि से धारा 394 भादवि मे तरमीम किया गया तथा बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।



लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए असमोली पुलिस ने गुमसानी से पदारथपुर जाने वाले चौराहे पर बने ट्यूबवैल से अभियुक्त अनिल कुमार को अवैध शस्त्र व लूट के 8,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त अनिल की निशादेही पर मारपीट मे प्रयुक्त डण्डा घटनास्थल के पास ईख के खेत से बरामद किया गया।




 पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके साथी मुकेश के गांव में मलुआ डेयरी का काम करता था तथा मुकेश को जानकारी थी कि मलुआ प्रत्येक शनिवार को दूध वालो के पैसो का हिसाब करता है शनिवार के दिन उसके पास काफी पैसे होते है फिर हम लोगो ने उसके साथ लूट की योजना बनायी और मै व मेरे साथी मुकेश, राहुल मोटर साइकिल से डोडी मढन मार्ग पर पहुंचे और जैसे ही मलुआ अपने घर से तरफ से आया उसको तमंचा दिखाकर रोक लिया तथा उससे 40,000/- रूपये छीन लिये। जिसमें से मेरे हिस्से मे 15,000/- रूपये आये जिसमें से 7,000/- रूपये खर्च हो गये। जब उसने विरोध किया तो उसको डण्डो से पीटा जिससे मलुआ बेहोश हो गया पीछे से उसका भाई आ गया जिसने शोर मचाया तो हम लोग भाग गये मौके पर मुकेश की मोटर साइकिल वही रह गयी थी।




गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 

- अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कासमपुर थाना कोतवाली सम्भल

फरार अभियुक्तगण के नाम पता

- 1.मुकेश पुत्र चुन्नी सिंह निवासी ग्राम बटुआ थाना हजरतनगर गढी जनपद सम्भल 

2.राहुल पुत्र नरेश निवासी एकता नगर थाना मछोला जनपद मुरादाबाद 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन