Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सहारनपुर में सेल्समैन लूटकांड का खुलासा: शराब की दुकान के सेल्समैन को गोली मारकर लूटने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

  • by: news desk
  • 25 August, 2021
सहारनपुर में सेल्समैन लूटकांड का खुलासा: शराब की दुकान के सेल्समैन को गोली मारकर लूटने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना कोतवाली देहात के लखनौती खुर्द में 16 अगस्त को तमंचे के बल पर एक शराब सेल्समैन से 18,350 रुपये की लूट हुई थी। पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बुधवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।बुधवार को लखनौती खुर्द के पास शराब ठेके के सैल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये थाना कोतवाली देहात पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिर लुटेरो को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया। | कब्जे से लूट का सामान, मोटर साइकिल व अवैध असलहा/कारतूस बरामद। 



बेखौफ बदमाशों ने 16 अगस्त को शराब की दुकान के सेल्समैन नितिन को को गोली मार कर सनसनीखेज वारदात अंजाम दी थी। लिफ्ट देने के बहाने सेल्समैन को अपनी गाड़ी पर बैठाया था। जिसके बाद लूट घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी राजेश कुमार ने 16 अगस्त को शराब ठेके के सेल्समैन के साथ तमंचे के बल पर हुई लूट का खुलासा किया है।



अवगत कराना हैं कि दिनांक 16-08-2021 को रजवाहे के मोड से आगे ग्राम लखनौती खुर्द के पास नितिन पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम लखनौती खुर्द थाना कोतवाली देहात. जो ग्राम करौन्दी में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का सैल्समैन है, जो दुकान बन्द करके एक मोटर साइकिल सवार से लिफ्ट लेकर अपने ग्राम लखनौती आ रहा था, तभी मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आये और शराब ठेके के सैल्समैन नितिन के कंधे से उसका बैग, जिसमें नगदी, फोन का चार्जर व कुछ जरुरी कागजात थे, को छीन लिया। नितिन ने उसका विरोध किया तो उन्होने नितिन को गोली मार दी और बैग लेकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 405/2021 धारा 394/307 भादवि पंजीकृत किया गया था।



सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु थाना कोतवाली देहात पुलिस के साथ-साथ काइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया। जिसके कम में दिनांक 24-08-2021 को थाना कोतवाली देहात पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के अथक प्रयासो द्वारा लखनौती बार्डर पर रजवाहे की पुलिया से चैकिंग के दौरान शराब ठेके के सैल्समैन से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 04 शातिर लुटेरे कमशः 1-विशू उर्फ विशाल पुत्र झण्डू सिंह निवासी ग्राम मुसैल थाना फतेहपुर,2-सौरभ पुण्डीर पुत्र प्रदीप राणा निवासी ग्राम मुसैल थाना फतेहपुर, सहारनपुर 3-नीरज शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी ग्राम मिर्जापुर पूजनेकी थाना बेहट, सहारनपुर 4-ललित उर्फ तोल्ला पुत्र राकेश निवासी ग्राम मुसैल थाना फतेहपुर, सहारनपुर को लूटा गया बैंग, 18350/-रुपये नगद, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 01 बैलेन्स सीट शराब ठेका, 01 मोबाइल चार्जर, 03 मोबाइल फोन, 01 पिस्टल 32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 02 नाजायज चाकू व घटना में प्रयुक्त की गई हीरो स्पलेण्डर मो0सा0 नं0 यूपी 11 बीए-1172 व हीरो स्पलेण्डर मोटर साइकिल नं0 यूपी 11 जेड-0473 सहित समय पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। 



नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया,''मौके पर की गई पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरो ने करीब 07-08 दिन पूर्व रजवाहे के मोड से आगे ग्राम लखनौती खुर्द के पास शराब के ठेके के सैल्समैन से लूट की घटना को अंजाम देना एवं सैल्समैन को गोली मारना स्वीकार किया हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे हैं। 



एसपी सिटी ने बताया कि 16 अगस्त को ग्राम लखनौती के पास रजवाहे के मोड पर नितिन ग्राम करौंदी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान को बंद कर जा रहा था। तभी एक बाइक पर दो युवकों से सेल्समैन को लिफ्ट ले ली। कुछ ही दूरी पर चलने के बाद एक बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आए और सेल्समैन की कंधे पर लटका बैग छीनकर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन सेल्समैन ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवकों ने सेल्समैन को गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए।



एसपी सिटी ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम लखनौती बार्डर के रजवाहे की पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक पर सवार लुटेरे विशु उर्फ विशाल, सौरभ पुंडीर, नीरज शर्मा व ललित उर्फ तोल्ला आ रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपियों से पूछताछ की, तो कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाई। पुलिस आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने शराब की दुकान के सेल्समैन से लूट की घटना को कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर लूट का सारा सामान बरामद कर लिया।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन