Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बुलडोजर कार्रवाई 'गैर-क़ानूनी' है, गैर संवैधानिक भी : यूपी सरकार पर बरसे जयंत चौधरी

  • by: news desk
  • 20 April, 2022
बुलडोजर कार्रवाई 'गैर-क़ानूनी' है, गैर संवैधानिक भी : यूपी सरकार पर बरसे जयंत चौधरी

रामपुर: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर कानूनी प्रक्रिया पालन किए बिना चलाए जा रहे बुलडोजर को न सिर्फ अमानवीय बल्कि गर कानूनी भी करार दिया है। जयंत चौधरी ने बुधवार को स्थानीय विधायक और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरष्ठि नेता आजम खान के परिजनों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि योगी सरकार का बुलडोजर गैर कानूनी है, अमानवीय है। क्योंकि किसी अपराधी को भी सिस्टम के तहत सुनवाई का हक है।



उत्तर प्रदेश में बुलडोजर के द्वारा हो रही कार्रवाई पर RLD के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा,'''यह गैर-क़ानूनी है और गैर संवैधानिक भी है। इसका क़ानून में कोई आधार नहीं है। अगर कोई अपराधी भी है, तो उस पर भी क़ानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। सुनवाई का हक उसका भी है| 



जयंत चौधरी ने कहा,''किसी भी संपत्ति पर बुलडोजर चलाना पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक है। अगर किसी ने अपराध किया है तो भी वह अदालत में सुनवाई का पात्र है| 



सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से आजम परिवार की नाराजगी के सवाल पर जयंत ने कहा कि उनकी आजम परिवार से बातचीत अच्छे माहौल में हुई है। वह सस्टिम (व्यवस्था) से नाराज हैं। हालांकि इस विषय में मेरे लिए सफाई देने का कोई औचित्य नहीं है। गौरतलब है कि तमाम आपराधिक मामलों में इन दिनों जेल में बंद आजम खान न्यायिक जांच का सामना कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में आजम खुद रामपुर सदर से और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम खान रामपुर जिले की स्वार सीट से चुने गए हैं। चुनाव के बाद आजम खान ने रामपुर संसदीय क्षेत्र से बतौर लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफा देकर विधायक बने रहने का फैसला किया है। 



 एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की ओर से आजम खान को उनकी पार्टी में शामिल होने के निमंत्रण के सवाल पर जयंत ने कहा कि मैं उचित नहीं समझता हूं कि इस मुद्दे पर मैं कुछ बोलूं। उन्होंने नौजवानों से आह्वान किया कि वे महंगाई और बेरोजगारी की समस्या के विरोध में सड़कों पर आना चाहिए। सपा में मची उथल-पुथल के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अंदरूनी विरोध नहीं बल्कि सिर्फ सिस्टम से निराशा है और निराशा को दूर करके ही लड़ाई लड़ी जाएगी।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन