Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सीआरपीएफ कैंप की घटना दुर्भाग्यपूर्ण: 'घटना के पीछे का कारण मानसिक अवसाद है' पर CM बघेल ने कहा- जवान ने किन परिस्थितियों में गोली चलाईं, यह जांच के बाद ही पता चलेगा

  • by: news desk
  • 08 November, 2021
सीआरपीएफ कैंप की घटना दुर्भाग्यपूर्ण:  'घटना के पीछे का कारण मानसिक अवसाद है' पर CM बघेल ने कहा- जवान ने किन परिस्थितियों में गोली चलाईं, यह जांच के बाद ही पता चलेगा

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिङ्गलपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में एक जवान द्वारा फायरिंग की घटना में 4 जवानों की मृत्यु की दुर्भाग्य जनक घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। श्री बघेल ने घटना में मृतक जवानों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।



सुकमा में CRPF के एक जवान ने अपने 4 सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ,'लिंगमपल्ली के CRPF कैंप में जो घटना घटी वो दुर्भाग्यपूर्ण है, घटना में 4 जवान शहीद हो गए। किस कारण ये घटना घटी उसका पता लगाया जा रहा है|


https://www.thevirallines.net/sukma-news-chhattisgarh-a-jawan-opened-fire-in-sukma-crpf-camp-four-crpf-jawans-killed-and-3-injured



मनोचिकित्सकों के कहने पर कि 'घटना के पीछे का कारण मानसिक अवसाद है' पर मुख्यमंत्री ने कहा,''जवान (गोली चलाने वाला) का स्थानांतरण जम्मू-कश्मीर हो गया था और उसकी छुट्टी स्वीकार कर ली गई थी, अब किन परिस्थितियों में उन्होंने गोली चलाईं ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा|




गौरतलब है कि,  रविवार-सोमवार रात सुकमा के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप में CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) जवान रितेश रंजन ने अपने साथियों पर AK-47 से फायरिंग कर दी। घटना में 4 जवानों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं। इनमें 2 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 



 सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने कहा,''सुकमा में रात क़रीब 2:30 बजे सूचना मिली कि CRPF के लिंगलपल्ली कैंप में एक जवान ने अपने अन्य साथी जवानों पर फायरिंग की। इस दौरान 2 जवानों की मौके पर मौत हो गई और 2 जवानों की इलाज के दौरान मौत हुई, 3 जवानों का इलाज रायपुर में जारी है| जिसने गोली चलाई उस जवान को हिरासत में ले लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जाएगी|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन