Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मुख्यमंत्री सहायता कोष में आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस ने जमा कराया एक लाख रुपये का चेक

  • by: news desk
  • 12 March, 2022
मुख्यमंत्री सहायता कोष में आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस ने जमा कराया एक लाख रुपये का चेक

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री क्षितिज चंद्राकर के नेतृत्व में आए संकल्प विद्या मंदिर, दुर्ग में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रही कक्षा चौथी से छठवीं तक की बालिकाओं ने सौजन्य मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बड़ी आत्मीयता से बच्चियों से मुलाकात कर उनकी पढ़ाई के सम्बंध में पूछा और उन्हें स्नेहवश टॉफी भेंट किया।



‘हमर बेटी हमर अभिमान‘ पहल के तहत 30 बालिकाओं की स्कूल फीस ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा की जा रही वहन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इस दौरान श्री क्षितिज चंद्राकर ने बताया कि- ‘हमर बेटी हमर अभिमान‘ पहल के तहत 30 जरूरतमंद छात्राओं की स्कूल फीस ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा वहन की जा रही है। स्तुति फाउंडेशन द्वारा संचालित संकल्प विद्यामन्दिर, दुर्ग द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। आल इंडिया प्रोफेशनल कॉन्ग्रेस ने संकल्प विद्या मंदिर में वर्तमान सत्र में अध्ययनरत 30 बालिकाओं की निःशुल्क शिक्षा का बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर बालिकाओं को उनकी स्कूल फीस आल इंडिया प्रोफेशनल कॉन्ग्रेस द्वारा वहन किये जाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।



मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बालिकाओं की निशुल्क शिक्षा के लिए आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा की जा रही पहल की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। श्री क्षितिज चंद्राकर ने आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस, छत्तीसगढ़ की तरफ से एक लाख रुपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री श्री बघेल को सौंपा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस सहयोग हेतु आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विधायक श्री देवेन्द्र यादव, स्तुति फाउंडेशन के फाउंडर श्री मार्तण्ड सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री दीप सारस्वत, संकल्प विद्यामन्दिर की प्रिंसिपल श्रीमती अनिता राजपूत सहित कु. रोशनी धुर्वे, कु. ओशिका यादव, कु. नीलम नेताम, कु. प्रिया कुम्हरे, कु. खुशी सेन, कु. रानू साहू, कु. पायल गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन