Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

जब भी चुनाव आता है तो किसी न किसी को प्रताड़ित करते हैं, एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही मोदी सरकार: आईटी रेड पर प्रियंका गांधी

  • by: news desk
  • 19 December, 2021
जब भी चुनाव आता है तो किसी न किसी को प्रताड़ित करते हैं, एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही मोदी सरकार:  आईटी रेड पर प्रियंका गांधी

रायबरेली: समाजवादी पार्टी के नेताओं तथा पार्टी नेताओं के कारोबारियों के आवास तथा प्रतिष्ठानों पर आईटी रेड पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि,'मोदी सरकार अपनी एजेंसियों का ऐसे ही इस्तेमाल करती है, जब भी चुनाव आता है तो किसी न किसी को प्रताड़ित करते हैं। केंद्र की मोदी सरकार इन एजेंसियों का दुरुपयोग करती है|



यूपी में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेताओं तथा पार्टी नेताओं के कारोबारियों के आवास तथा प्रतिष्ठानों पर शनिवार को आयकर विभाग ने शनिवार को छापामारी की है।



आयकर विभाग की टीम ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा था मऊ में समाजवादी पार्टी के नेताओं के आवासों पर छापामारी की है। आगरा, मैनपुरी, लखनऊ तथा मऊ में अखिलेश यादव के करीबी पार्टी के नेताओं तथा कारोबारियों के ठिकानों पर कई टीमें शनिवार तड़के से छानबीन में लगी हैं।



 मैनपुरी के मनोज यादव, लखनऊ में गजेंद्र सिंह समेत करीब एक दर्जन लोगों के घरों की छानबीन की है। लखनऊ में यह आयकर विभाग का छापा अंबेडकर पार्क के पास स्थित गजेंद्र सिंह के आवास पर पड़ा है। गजेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं।



आज यानी रविवार को रायबरेली पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि,'ये सरकार अपनी एजेंसियों का ऐसे ही इस्तेमाल करती है, जब भी चुनाव आता है तो किसी न किसी को प्रताड़ित करते हैं। केंद्र की सरकार इन एजेंसियों का दुरुपयोग करती है|



राहुल गांधी की 'हिंदुत्ववादी' टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि,'हिंदू धर्म सभी के बीच ईमानदारी और प्रेम सिखाता है। आरएसएस और बीजेपी के नेता धर्म के नाम पर करते हैं राजनीति; वे धार्मिकता या ईमानदारी के मार्ग पर नहीं हैं। राहुल जी बस फर्क दिखाने की कोशिश कर रहे हैं|



प्रियंका गांधी ने कहा कि,''सरकार का काम क्या है?  विकस करना, जनता की समस्याओं को समझने और समाधान खोजने और अत्याचारों को रोकने के लिए| यह सरकार विपक्ष के फोन टैप कर रही है|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन